पटना में अपराधियों पर पुलिस का शिकंजा, इनामी बदमाश एनकाउंटर में घायल

राजधानी पटना में कानून-व्यवस्था को चुनौती देने वाले अपराधियों के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार तेज होता जा रहा है। एक के बाद एक सख्त कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है। इसी कड़ी में दानापुर अनुमंडल के खगौल थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात पुलिस और एक कुख्यात अपराधी के बीच मुठभेड़ हो गई। इस एनकाउंटर में 25 हजार रुपये का इनामी...........

पटना में अपराधियों पर पुलिस का शिकंजा, इनामी बदमाश एनकाउंटर में घायल

राजधानी पटना में कानून-व्यवस्था को चुनौती देने वाले अपराधियों के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार तेज होता जा रहा है। एक के बाद एक सख्त कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है। इसी कड़ी में दानापुर अनुमंडल के खगौल थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात पुलिस और एक कुख्यात अपराधी के बीच मुठभेड़ हो गई। इस एनकाउंटर में 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश मैनेजर राय घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए एम्स पटना में भर्ती कराया गया है। घायल अपराधी की पहचान मैनेजर राय, निवासी दीदारगंज के रूप में हुई है। 

डॉ. मो. अनावर आलम हत्याकांड में शामिल
पुलिस के मुताबिक मैनेजर राय वर्ष 2022 में खगौल थाना क्षेत्र में हुए डॉ. मो. अनावर आलम हत्याकांड में शामिल रहा है। उसके खिलाफ रंगदारी, लूट और हत्या समेत एक दर्जन से अधिक संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह लंबे समय से पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ था और फरार चल रहा था।पुलिस सूत्रों के अनुसार खगौल इलाके में मैनेजर राय की मौजूदगी की गुप्त सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस टीम ने इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू किया। खुद को घिरता देख अपराधी ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी, जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा। इसके बाद पुलिस ने उसे मौके से गिरफ्तार कर तुरंत एम्स पटना भेजा।

घटनास्थल का जायजा लिया
मुठभेड़ की सूचना मिलते ही पटना एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा और सिटी एसपी भानु प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा ने बताया कि अपराधी ने पुलिस को देखते ही फायरिंग की थी, जिसके बाद आत्मरक्षा में कार्रवाई करनी पड़ी। उन्होंने कहा कि मैनेजर राय पर हत्या, लूट और रंगदारी के कई गंभीर मामले दर्ज हैं और उसके खिलाफ स्पीडी ट्रायल चलाकर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पूर्व डीजीपी के दामाद से जुड़े एक रंगदारी मामले में भी वांछित 
पुलिस का यह भी कहना है कि मैनेजर राय पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय के दामाद से जुड़े एक रंगदारी मामले में भी वांछित रहा है, जिस कारण वह लंबे समय से पुलिस के रडार पर था। फिलहाल पुलिस उसके आपराधिक नेटवर्क और सहयोगियों की भी गहन जांच कर रही है। मौके से हथियार और अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किए जाने का दावा किया गया है।मुठभेड़ के बाद खगौल और आसपास के इलाकों में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है। पुलिस अधिकारियों ने साफ किया है कि अपराध और अपराधियों के खिलाफ यह सख्त अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।