लैंड फॉर जॉब केस: राउज़ एवेन्यू कोर्ट में आज बड़ा फैसला? लालू परिवार के लिए अहम दिन

दिल्ली के राउज़ एवेन्यू कोर्ट में आज ‘लैंड फॉर जॉब’ मामले में महत्वपूर्ण फैसला आ सकता है। यह दिन लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के लिए बेहद अहम माना जा रहा है। मामला आरोप तय किए जाने की प्रक्रिया से जुड़ा है, जिसकी सुनवाई जारी है। पिछली तारीख पर कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रखते हुए अगली सुनवाई के लिए 10 दिसंबर .....

लैंड फॉर जॉब केस: राउज़ एवेन्यू कोर्ट में आज बड़ा फैसला? लालू परिवार के लिए अहम दिन

दिल्ली के राउज़ एवेन्यू कोर्ट में आज ‘लैंड फॉर जॉब’ मामले में महत्वपूर्ण फैसला आ सकता है। यह दिन लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के लिए बेहद अहम माना जा रहा है। मामला आरोप तय किए जाने की प्रक्रिया से जुड़ा है, जिसकी सुनवाई जारी है। पिछली तारीख पर कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रखते हुए अगली सुनवाई के लिए 10 दिसंबर तय की थी।

 आरोप तय करने पर अदालत को निर्णय देना है
CBI द्वारा दर्ज एफआईआर के आधार पर आरोप तय करने पर अदालत को निर्णय देना है। हालांकि, मामले से जुड़े कुछ आरोपियों के निधन की जानकारी सामने आने के बाद स्पेशल जज विशाल गोगने ने सीबीआई को निर्देश दिया कि वह मृत आरोपियों की स्थिति पर विस्तृत स्टेटस रिपोर्ट पेश करे। इसी कारण कोर्ट इस मामले में तीन बार फैसला टाल चुका है। इससे पहले 10 नवंबर और 4 दिसंबर को भी निर्णय स्थगित किया गया था। अदालत ने 25 अगस्त को आरोप तय करने पर फैसला सुरक्षित रखा था, जबकि 18 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था।

 7 जून 2024 को अंतिम चार्जशीट दाखिल की गई
CBI ने 7 अक्टूबर 2022 को लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती सहित 16 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी। इसके बाद 7 जून 2024 को अंतिम चार्जशीट दाखिल की गई, जिसमें कुल 78 आरोपी शामिल किए गए हैं। इनमें से 38 वे लोग हैं जिन्हें रेलवे में नौकरी मिली थी। CBI का आरोप है कि लालू यादव के रेल मंत्री रहने के दौरान पश्चिम मध्य रेलवे (जबलपुर, मध्य प्रदेश) में ग्रुप-डी नौकरियों के बदले उम्मीदवारों या उनके परिवारजनों से जमीन ली गई और यह जमीन लालू परिवार या उनके करीबी लोगों के नाम की गई।