सुपौल: NH-57 पर वाहन जांच में बड़ी कार्रवाई, पिकअप वैन से भारी मात्रा में सोफी शराब बरामद
सुपौल जिले के प्रतापगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने मंगलवार को वाहन जांच के दौरान बड़ी सफलता हासिल की है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में NH-57 पर छापेमारी कर एक पिकअप वैन से भारी मात्रा में अवैध सोफी शराब बरामद की गई है।पुलिस को सूचना मिली थी कि एक पिकअप वैन के माध्यम से शराब की बड़ी खेप ले जाई जा रही है। सूचना के सत्यापन के बाद प्रतापगंज थाना....
सुपौल जिले के प्रतापगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने मंगलवार को वाहन जांच के दौरान बड़ी सफलता हासिल की है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में NH-57 पर छापेमारी कर एक पिकअप वैन से भारी मात्रा में अवैध सोफी शराब बरामद की गई है।पुलिस को सूचना मिली थी कि एक पिकअप वैन के माध्यम से शराब की बड़ी खेप ले जाई जा रही है। सूचना के सत्यापन के बाद प्रतापगंज थाना पुलिस ने NH-57 पर वाहन जांच अभियान चलाया।
पुलिस को देखते ही फरार हुआ चालक
जांच के दौरान जैसे ही पिकअप वैन चालक की नजर पुलिस पर पड़ी, वह वाहन को सड़क पर छोड़कर मौके से फरार हो गया। इसके बाद पुलिस ने पिकअप वैन की तलाशी ली, जिसमें भारी मात्रा में सोफी शराब बरामद की गई।पुलिस ने मौके से पिकअप वैन को जब्त कर लिया है और बरामद शराब को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। फरार चालक की पहचान की जा रही है और उसकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी जारी है।
शराबबंदी कानून को लेकर सख्ती
बता दें कि सुपौल पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जिले में शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू किया जा रहा है। अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और आगे भी ऐसे अभियानों को लगातार जारी रखा जाएगा।
सुपौल से आदर्श कुमार की रिपोर्ट













