पटना में CM हाउस का घेराव करने पहुंचे BPSC TRE-3 के अभ्यर्थियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

पटना में आज CM हाउस का घेराव करने पहुंचे BPSC TRE-3 के अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है। BPSC TRE-3 कैंडिडेट्स मंगलवार सुबह सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी करने की मांग को लेकर सीएम हाउस के बाहर प्रोटेस्ट करने पहुंचे थे। जहां  कैंडिडेट्स को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया है। पुलिस पिटाई से कई अभ्यर्थी घायल हुए हैं। वहीं  सीवान...

पटना में CM हाउस का घेराव करने पहुंचे BPSC TRE-3 के अभ्यर्थियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

पटना में मंगलवार को CM हाउस का घेराव करने पहुंचे BPSC TRE-3 के अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है।बीपीएससी टीआरई तीन के अभ्यर्थी सीएम आवास का घेराव करने पहुंचे थे। पुलिस के रोकने के बावजूद अभ्यर्थी प्रतिबंधित क्षेत्र में घुसने की कोशिश कर रहे थे, तभी पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया और छात्र-छात्राओं को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा।

पुलिस पिटाई से कई अभ्यर्थी घायल

बता दें कि पुलिस पिटाई से कई अभ्यर्थी घायल हुए हैं।दरअसल BPSC TRE-3 कैंडिडेट्स मंगलवार सुबह सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी करने की मांग को लेकर सीएम हाउस के बाहर प्रोटेस्ट करने पहुंचे थे। अभ्यर्थियों का कहना था कि पिछले चार महीने से प्रदर्शन कर रहें हैं लेकिन न तो कोई देखने वाला है और ना ही सुनने वाला ही कोई है। सरकार रिजल्ट देने के बदले लाठी बरसा रही है। वहीं सीवान से आई कैंडिडेट दीपा सिंह ने कहा- 'नीतीश सरकार के राज में हमलोगों को लाठी मिली है। हमलोग बोल रहे हैं या तो रिजल्ट दे दो या यहीं फांसी दे दो। 4 महीने से हमलोग प्रदर्शन कर रहे हैं। कोई सुनने वाला नहीं है।

सुनील कुमार के आवास के बाहर प्रदर्शन किया था

गौरतलब हो कि इससे पहले, 24 मार्च को भी शिक्षक अभ्यर्थियों ने शिक्षा मंत्री सुनील कुमार के आवास के बाहर प्रदर्शन किया था। मंत्री जब वहां पहुंचे, तो अभ्यर्थियों ने उन्हें घेर लिया और सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी करने की मांग पर अड़ गए। स्थिति इतनी तनावपूर्ण हो गई कि पुलिस को मंत्री को सुरक्षित निकालना पड़ा था। प्रदर्शनकारियों ने उन्हें सड़क पर भी घेर लिया, जिससे उन्हें अपनी गाड़ी तक पहुंचने में कठिनाई हुई।