मासूम बच्चों को क्लास रूम में बंद कर सारे शिक्षक चले गए घर, बच्चों के रोने की आवाज़ सुन परिजनों को दी गई सूचना फिर हुआ ऐसा
पटना डेस्क : वैशाली के बिदुपुर में प्राथमिक स्कूल के शिक्षक और कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। बाजीतपुर टोले गोखुलपुर बिदुपुर नंबर 2 के स्कूल में क्लास 4 में पढ़ने वाले 6 छात्राओं को शिक्षक क्लास रूम में ही बंद करके घर चला गया। वहीं, स्कूल का पूरा स्टाफ छोटे-छोटे बच्चे को देखे बिना ही क्लास रूम में ताला बंद करके घर चले गए थे।
काफी देर बाद जब बच्चियां घर नहीं पहुंची तो परिजन उनकी खोजबीन करते हुए स्कूल पहुंचे। क्लास रूम में झांक कर देखा तो सारी बच्चियां स्कूल में रोते बिलखते हुए नजर आईं। परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से स्कूल के शिक्षक को फोन किया। फिर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बिदुपुर को घटना की जानकारी दी गई। साथ में इसकी सूचना पुलिस को भी दी गई।
स्कूल के प्रधानाध्यापक अविनाश चंद्रा का कहना है कि बच्चों को क्लास में बंद करके मोबाइल फोन चार्ज करने गए थे। उनका मोबाइल बंद हो गया था। इसी कारण से फोन नहीं लग रहा था। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अरुण कुमार ने कहा कि प्रधानाध्यापक का मोबाइल ऑफ हो गया था। फोन चार्ज करने के लिए आसपास में ही वह स्कूल बंद करके चले गए। उन्होंने कहा कि उस स्कूल में एक शिक्षक और दो शिक्षिका है जबकि दोनों शिक्षिका जनगणना कार्य में लगी हुई थी। एक शिक्षक स्कूल में पठन-पाठन में लगे हुए थे। मोबाइल से ऑनलाइन कॉल करने के दौरान मोबाइल बंद हो गया था जिसे चार्ज करने चलें गए थे।
बता दें कि चौथी क्लास की आकृति कुमारी (6), तीसरी का विपुल कुमार (5), दूसरी क्लास की आरोही कुमारी (6), दूसरी की पुतुल कुमारी (6), चौथी की सुरभी कुमारी (6) और चौथी की ही पल्लवी कुमारी को बंद किया गया था।
रिपोर्ट : कुमार कौशिक