महाकुंभ से लौट रहे बिहार के एक परिवार के चार लोगों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम
 
                                UP : महाकुंभ से स्नान कर लौट रहे बिहार के एक ही परिवार की चार लोगों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई है. इस घटना के बाद पीड़ित परिवार में रो-रोकर सबका बुरा हाल है. ये घटना उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हुआ. दरअसल, मोतिहारी के रहने वाले एक परिवार के चार लोग स्नान करने के बाद कार से घर लौट रहे थे. इसी दौरान आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर कार अनियंत्रित होकर ट्रकसे टकरा गई जिसमें चारों की दर्दनाक मौत हो गई.
 
मृतकों में एक ही परिवार के पति ,पत्नी और दो मासूम बच्चे शामिल हैं. सभी की मौके पर मौत हो गई. घटना उत्तर प्रदेश के फतेहाबाद थाना क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हुई. सभी मृतक मोतिहारी के पिरारी गांव के रहने वाले हैं. घटना के बाद परिवार में हाहाकार मचा हुआ है और सभी का रो-रोकर बुरा हाल है. रिपोर्ट के मुताबिक जिस वक्त यह हादसा हुआ उस समय कार और ट्रक की रफ्तार इतनी तेज थी कि वो डिवाइडर से टकराने के बाद दूसरी तरफ से आ रही एक ट्रक से टकरा गई और लगभग बीस फिट तक ट्रक के साथ घिसटती चली गई. घटना रात्रि करीब एक बजे के आसपास हुई.
 
इस घटना की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. पूर्णिमा अपने दो भाइयों की इकलौती बहन थीं और परिवार की सबसे छोटी सदस्य थीं. रिश्तेदारों के अनुसार, ओम प्रकाश की वकालत की पढ़ाई हाल ही में पूरी हुई थी और शुक्रवार को उन्हें डिग्री मिली थी. इसी खुशी में वे महाकुंभ स्नान के लिए परिवार के साथ प्रयागराज गए थे. यह हादसा एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाही से होने वाली दुर्घटनाओं की भयावहता को दर्शाता है. परिवार के चार सदस्यों की एक साथ मौत से उनके सभी रिश्तेदार गहरे सदमे में हैं.
REPORT - KUMAR DEVANSHU
 


 DESWA DESK
                                    DESWA DESK                                





 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                

 
    
             
    
             
    
             
    
            

 
    
 
    
 
    
 
    
 
    
 
    
                                        
                                     
    
 
    
 
    
 
    

