झारखंड में चंपई सोरेन ने किया विश्वास मत हासिल, पक्ष में पड़े 47 वोट पड़े, विपक्ष में 29 मत

झारखंड में चंपई सोरेन ने किया विश्वास मत हासिल, पक्ष में पड़े 47 वोट पड़े, विपक्ष में 29 मत

RANCHI : लाख जद्दोजहद के बाद आखिरकार झारखंड विधानसभा में चंपई सोरेन ने विश्वास मत हासिल कर लिया. उनके पक्ष में 47 वोट पड़े. जबकि विपक्ष में 29 मत पड़े. विधानसभा के विशेष सत्र में सीएम चंपई सोरेन की ओर से विश्वास मत का प्रस्ताव सदन में पेश किया गया.

 

82 सदस्यीय विधानसभा में जेएमएम रामदास सोरेन और बीजेपी के इंद्रजीत महतो विधानसभा नहीं पहुंच. जबकि जेएमएम विधायक सरफराज अहमद के त्यागपत्र के कारण खाली है. घाटशिला के जेएमएम विधायक रामदास सोरेन किडनी की समस्या के कारण दिल्ली के अस्पताल में भर्ती हैं.

 

वहीं बीजेपी विधायक इंद्रजीत महतो लंबे समय से हैदराबाद के एक अस्पताल में इलाजरत हैं. ऐसे में चंपई सोरेन ने बहुमत का आंकड़ा हासिल कर लिया है और अग्निपरीक्षा में सफल हो गए हैं.

 

REPORT – KUMAR DEVANSHU