RSS प्रमुख मोहन भागवत ने कहा - हमारे देश का नाम भारत है, इंडिया नहीं है, सियासी घमासान होना तय
विपक्षी एकता के गठबंधन ने अपने एलियांज का नाम I.N.D.I.A रखा है. इस नाम को रखने को लेकर भारत का सियासत गर्म हो गया था. इसी बीच RSS प्रमुख मोहन भागवत के एक बयान ने फिर से भारत का सियासत को गर्म कर दिया है.
दरअसल, राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के चीफ मोहन भागवत ने गुवाहाटी में सकल जैन समाज के एक कार्यक्रम में यह बयान दिया कि, हमारे देश का नाम सदियों से भारत ही है. भाषा कोई भी हो, नाम एक ही रहता है. हमारा देश भारत है और हमें सभी व्यवहारिक क्षेत्रों में इंडिया शब्द का इस्तेमाल बंद करके भारत शब्द का इस्तेमाल शुरू करना होगा. तभी बदलाव आएगा. भागवत ने कहा कि, हमें अपने देश को भारत कहना होगा और दूसरों को भी यही समझाना होगा.
अभी हाल ही में मोहन भागवत ने नागपुर के कार्यक्रम में कहा था कि, भारत का हर व्यक्ति हिंदू संस्कृति, हिंदू पूर्वजों और हिंदू भूमि से संबंधित है. उन्होंने कहा कि, हिंदुस्तान एक हिंदू राष्ट्र है और यह एक सच्चाई है. वैचारिक रूप से सभी भारतीय हिंदू हैं और हिंदू का मतलब सभी भारतीय हैं. वे सभी जो आज भारत में हैं, वे हिंदू संस्कृति, हिंदू पूर्वजों और हिंदू भूमि से संबंधित हैं, इसके अलावा अलावा और कुछ भी नहीं.
REPORT – KUMAR DEVANSHU