छात्रों के बीच बेहद लोकप्रिय खान सर ने चुपचाप की शादी, कोचिंग क्लास में खुद किया खुलासा, पटना में रिसेप्शन के बाद स्टूडेंट्स को देंगे खास दावत
देश भर में छात्रों के बीच बेहद लोकप्रिय और अपने पढ़ाने के अंदाज और पढ़ाई के दौरान दिए जाने वाले अपने उदाहरणों को लेकर चर्चाओं में रहने वाले खान सर ने शादी कर ली है। अब इसकी जानकारी भी खुद खान सर ने ही एक वीडियो शेयर कर दी ह....

बिहार के खान सर देश भर में छात्रों के बीच बेहद लोकप्रिय हैं। पढ़ाते वक्त उनका रोचक अंदाज सहज ही छात्रों में पढ़ाई के प्रति रूचि जगा देता है। वहीं अपने पढ़ाने के अंदाज और पढ़ाई के दौरान दिए जाने वाले अपने उदाहरणों को लेकर चर्चाओं में रहने वाले खान सर ने शादी कर ली है। अब इसकी जानकारी भी खुद खान सर ने ही एक वीडियो शेयर कर दी है। अपने अलग अंदाज से पढ़ाने के लिए मशहूर शिक्षक खान सर ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने एक लाइव क्लास के दौरान इस बात का खुलासा किया कि भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान वो शादी कर चुके हैं। वीडियो में वे 2 जून को पटना में रिसेप्शन की बात कह रहे हैं।
शादी का प्रोग्राम प्राइवेट रखा गया था
मिली जानकारी के मुताबिक, शादी का प्रोग्राम प्राइवेट रखा गया था, जिसके बारे में किसी बाहरी शख्स को जानकारी नहीं मिली। आखिरकार, खान सर ने खुद ही स्टूडेंट को पढ़ाते वक्त इस बात की जानकारी दी । उन्होंने कहा कि -'मैंने शादी भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के दौरान की थी। जब पूरा देश युद्ध की खबरों पर नजरें गड़ाए बैठा था, तब मैं शादी कर रहा था।'हालांकि वीडियो में वे मजाकिए लहजे में अपनी बात कह रहे हैं। इस दौरान वे स्टूडेंट्स से कहते हैं 'आप मेरे सबसे करीब हैं, मेरा वजूद आप से है, इसलिए सबसे पहले आपको ये बता रहा हूं।'यह सुनते ही उनके छात्र पहले तो चौंक गए, लेकिन इसके बाद पूरे सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया।
दुल्हन बिहार से ही हैं
सूत्रों के मुताबिक, खान सर ने 7 मई को ए.एस. खान नाम की युवती से शादी की है। बताया जा रहा है कि दुल्हन बिहार से ही हैं और इस शादी को बेहद निजी रखा गया था। खान सर की ओर से अब 2 जून को पटना में रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया जाएगा। जिसमें करीबी लोग और शुभचिंतक शामिल होंगे। इसके साथ ही छात्रों के लिए 6 जून को भोज देने की बात उन्होंने बताई।
कोविड के दौरान यूट्यूब पर एंट्री
बता दें कि खान सर ने कोविड के दौरान यूट्यूब पर एंट्री की थी और बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो इसलिए यूट्यूब चैनल खोला था। 2019 में कोविड-19 के कारण पटना में उनकी कोचिंग बंद हो गई थी। इसके बाद खान सर ने ‘खान जीएस रिसर्च सेंटर’ नाम से अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया और ऑनलाइन पढ़ाना शुरू किया। मौजूदा वक्त में इस यूट्यूब चैनल पर उनके लगभग 24.6 मिलियन सब्सक्राइबर हैं। उन्होंने 2021 में एक ऐप भी लॉन्च किया और उन छात्रों को ऑनलाइन कोर्स ऑफर करना शुरू किया जो ऑफलाइन पढ़ाई करने के लिए शहर नहीं आ पा रहे थे।