पटना में अनियंत्रित कार ने बैरिकेड में मारी टक्कर, तीन पुलिसकर्मी घायल,यातायात पुलिस ने किया केस दर्ज
सड़क हादसों की खबरें अब आम हो चुकी हैं। सुबह अख़बार से लेकर शाम के न्यूज़ बुलेटिन तक, हर जगह सड़क दुर्घटनाओं की चर्चा होती है। तेज रफ्तार, ओवरलोडिंग और लापरवाही हर दिन कई जिंदगियां छीन रही है। इसी कड़ी में राजधानी पटना से एक नई घटना सामने आई है, जहां एक कार चालक की गलती से तीन पुलिसकर्मी घायल .....

सड़क हादसों की खबरें अब आम हो चुकी हैं। सुबह अख़बार से लेकर शाम के न्यूज़ बुलेटिन तक, हर जगह सड़क दुर्घटनाओं की चर्चा होती है। तेज रफ्तार, ओवरलोडिंग और लापरवाही हर दिन कई जिंदगियां छीन रही है। इसी कड़ी में राजधानी पटना से एक नई घटना सामने आई है, जहां एक कार चालक की गलती से तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए।
कैसे हुआ हादसा
घटना पीरबहोर थाना क्षेत्र के कृष्णा घाट के पास शनिवार देर रात हुई। वाहन जांच के लिए बैरिकेडिंग लगाई गई थी। इसी दौरान एक कार अनियंत्रित होकर बैरिकेड से टकरा गई। टक्कर की चपेट में आकर वाहन जांच में लगे तीन पुलिसकर्मी जख्मी हो गए।जख्मी पुलिसकर्मियों में हवलदार बलभद्र भी शामिल हैं। सभी को इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद पुलिस ने कार को रुकवाकर चालक को मौके पर ही दबोच लिया।
चालक ने क्यों मारी टक्कर?
यातायात थाना प्रभारी के अनुसार, कार चला रहा युवक मो. हमीम काजी ड्राइविंग सीख रहा था। पुलिस द्वारा रोकने का इशारा करने पर उसने गलती से ब्रेक की जगह एक्सीलेरेटर दबा दिया। इससे कार तेज गति से बैरिकेड से टकरा गई।पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में हवलदार बलभद्र की शिकायत पर यातायात पुलिस ने केस दर्ज किया है।