पूर्णिया में बड़ा रेल हादसा: वंदे भारत एक्सप्रेस की चपेट में 3 की मौत, 2 की हालत गंभीर,मची अफरा-तफरी
बिहार के पूर्णिया जिले में शुक्रवार तड़के वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से बड़ा हादसा हो गया। कस्बा के पास सुबह करीब 4:40 बजे जोगबनी–दानापुर वंदे भारत एक्सप्रेस की चपेट में आने से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल (GMCH) पूर्णिया में भर्ती कराया गया .....

बिहार के पूर्णिया जिले में शुक्रवार तड़के वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से बड़ा हादसा हो गया। कस्बा के पास सुबह करीब 4:40 बजे जोगबनी–दानापुर वंदे भारत एक्सप्रेस की चपेट में आने से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल (GMCH) पूर्णिया में भर्ती कराया गया है।
कैसे हुआ हादसा?
अधिकारियों के मुताबिक सभी पीड़ित लोग दुर्गा पूजा मेले से लौट रहे थे। इसी दौरान कस्बा और पूर्णिया जंक्शन के बीच से गुजर रही वंदे भारत एक्सप्रेस ने उन्हें टक्कर मार दी। ट्रेन सुबह 3:25 बजे जोगबनी से खुली थी और 4:50 बजे पूर्णिया पहुंचने वाली थी। लेकिन 4:40 बजे यह हादसा हो गया।
घटनास्थल पर अफरा-तफरी
हादसे की खबर मिलते ही स्थानीय लोग बड़ी संख्या में मौके पर जुट गए। स्थिति को काबू में करने के लिए रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और स्थानीय पुलिस ने मोर्चा संभाला। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पूर्णिया जंक्शन के स्टेशन अधीक्षक मुन्ना कुमार ने इस घटना की पुष्टि की है।गौरतलब है कि बिहार में वंदे भारत एक्सप्रेस से जुड़ा यह एक हफ्ते में दूसरा बड़ा हादसा है। इससे पहले 30 सितंबर को सहरसा जिले के हाटियागाछी रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई थी।