पटना में ट्रैफिक उल्लंघन पर सख्ती, दुर्गा पूजा पर कटा लाखों का चालान,सबसे ज्यादा रामनगरी में टूटे नियम
पटना में दुर्गा पूजा का माहौल इस बार भी काफी भव्य रहा। सप्तमी के दिन मां दुर्गा का पट खुलते ही भक्तों की भारी भीड़ पूजा पंडालों और मेलों की ओर उमड़ पड़ी। वहीं, शहर की सड़कों पर भीड़ को संभालने और जाम से बचाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने पहले से ट्रैफिक प्लान जारी किया था लेकिन, कई लोगों ने नियमों की अनदेखी की और नतीजा यह रहा कि त्योहार की खुशियों के बीच कई जेबें भी....

पटना में दुर्गा पूजा का माहौल इस बार भी काफी भव्य रहा। सप्तमी के दिन मां दुर्गा का पट खुलते ही भक्तों की भारी भीड़ पूजा पंडालों और मेलों की ओर उमड़ पड़ी। वहीं, शहर की सड़कों पर भीड़ को संभालने और जाम से बचाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने पहले से ट्रैफिक प्लान जारी किया था लेकिन, कई लोगों ने नियमों की अनदेखी की और नतीजा यह रहा कि त्योहार की खुशियों के बीच कई जेबें भी ढीली हो गईं।
ICCC से लगातार निगरानी की जा रही थी
बता दें कि पटना स्मार्ट सिटी के इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (ICCC) से लगातार निगरानी की जा रही थी। इसी दौरान नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई हुई और केवल दो दिनों में 61 लाख 81 हजार रुपये का चालान काटा गया। 29 सितंबर सप्तमी को 21 लाख 40 हजार, 30 सितंबर अष्टमी के दिन 40 लाख 41 हजार रुपए का चालान कटा है।
सप्तमी को 21 लाख 40 हजार रुपए का चालान कटा
बता दें कि सप्तमी के दिन सबसे ज्यादा चालान रामनगरी में 330000 का कटा है। वहीं, दीदारगंज चेक पोस्ट के पास 138000, खगौल में 126000, रूपसपुर में 118000 का चालान कटा है। इसके साथ ही कुर्जी मोड़ के पास 90000, भट्टाचार्य में 82000, दशरथ मोड़ के पास 84000, दिनकर गोलंबर के पास 92000, इंजीनियरिंग कॉलेज के पास 74000, खगौल के पास 44000 का चालान कटा है।
40 लाख 41 हजार रुपए का चालान कटा है
वहीं, अष्टमी के दिन भी सबसे ज्यादा रामनगरी में 553000 का चालान कटा है। इसके बाद रूपसपुर में 276000 और फिर खगौल में 263000 का चालान कटा है। वहीं, कुर्जी मोड़ में 206000, जगदेव पथ में 180000, दशरथ मोड़ में 116000, बोरिंग रोड में 103000, भट्टाचार्य में 169000, चितकोहरा में 140000, दिनकर गोलंबर पर 173000, धनुकी मोड़ और दीदारगंज चेकपोस्ट पर 185000 का चालान कटा है।कुल मिलाकर, दुर्गा पूजा की भीड़भाड़ में जहां लोग भक्ति और उल्लास में डूबे दिखे, वहीं ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को भारी चालान का सामना करना पड़ा।