बिहार में मॉनसून का कहर: पटना-मोतिहारी समेत 6 जिलों में जोरदार बारिश,18 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट
बिहार में मॉनसून अब पूरी तरह सक्रिय हो चुका है। राज्य के कई जिलों में शनिवार रात से ही तेज बारिश और गरज-चमक के साथ बिजली गिरने का सिलसिला जारी है। बक्सर, पटना, छपरा, मोतिहारी, गोपालगंज, सीवान, और बांका जैसे जिलों में मूसलाधार बारिश ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। मौसम विभाग के अनुसार, आज राजधानी पटना में 666.20 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है। शहर की सड़कों पर करीब 2 फीट तक पानी भर गया, जिससे ट्रैफिक पूरी तरह ठप हो गया। कई इलाकों में लोग घरों....

बिहार में मॉनसून अब पूरी तरह सक्रिय हो चुका है। राज्य के कई जिलों में शनिवार रात से ही तेज बारिश और गरज-चमक के साथ बिजली गिरने का सिलसिला जारी है। बक्सर, पटना, छपरा, मोतिहारी, गोपालगंज, सीवान, और बांका जैसे जिलों में मूसलाधार बारिश ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। मौसम विभाग के अनुसार, आज राजधानी पटना में 666.20 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है। शहर की सड़कों पर करीब 2 फीट तक पानी भर गया, जिससे ट्रैफिक पूरी तरह ठप हो गया। कई इलाकों में लोग घरों में कैद हो गए हैं।
18 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने रविवार को 18 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी ,दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर ,वैशाली ,सारण ,सिवान ,गोपालगंज ,भोजपुर ,बक्सर, कैमूर, रोहतास ,अरवल, औरंगाबाद में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है । इन जिलों में अगले 24 घंटे में तेज बारिश, गरज-चमक और 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना है। साथ ही वज्रपात की भी चेतावनी दी गई है। वहीं, बाकी के 20 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट है।सीवान में बारिश की वजह से ब्लड बैंक अस्पताल में पानी भर गया।
मौसम विभाग की अपील
वहीं शंभू गंज प्रखंड में स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र और करीब 60 घरों में पानी भर गया है।सीवान में सदर अस्पताल में पानी भरने से मरीजों और परिजनों को परेशानी हो रही है। वहीं, समस्तीपुर में जलजमाव के विरोध में लोगों ने सड़क पर धान के बिचड़े लगाए।मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि बिजली गिरने और तेज हवाओं के दौरान घर से बाहर न निकलें। किसानों को भी सलाह दी गई है कि वे खेतों में काम न करें और सुरक्षित स्थानों पर रहें।