ठंड के बाद पटना में पूरी तरह बहाल हुई पढ़ाई, सभी कक्षाओं के स्कूल खुले,DM का आदेश –9 बजे से पहले नहीं लगेगी क्लास

पटना जिले में ठंड और शीतलहर के कारण बाधित हुई शिक्षा व्यवस्था अब पूरी तरह पटरी पर लौट आई है। मौसम में आई हल्की राहत के बाद जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लेते हुए 17  जनवरी यानी आज से जिले के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों के साथ-साथ आंगनबाड़ी केंद्रों में सभी कक्षाओं की पढ़ाई फिर से शुरू करने की अनुमति दे....

ठंड के बाद पटना में पूरी तरह बहाल हुई पढ़ाई, सभी कक्षाओं के स्कूल खुले,DM का आदेश –9 बजे से पहले नहीं लगेगी क्लास

पटना जिले में ठंड और शीतलहर के कारण बाधित हुई शिक्षा व्यवस्था अब पूरी तरह पटरी पर लौट आई है। मौसम में आई हल्की राहत के बाद जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लेते हुए 17  जनवरी यानी आज से जिले के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों के साथ-साथ आंगनबाड़ी केंद्रों में सभी कक्षाओं की पढ़ाई फिर से शुरू करने की अनुमति दे दी है।

जिलाधिकारी का आदेश जारी
पटना के जिलाधिकारी त्यागराजन ने शुक्रवार को इस संबंध में आधिकारिक आदेश जारी किया। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए फिलहाल स्कूलों का संचालन सुबह 9 बजे के बाद ही किया जाएगा। यह व्यवस्था 20 जनवरी तक प्रभावी रहेगी। प्रशासन ने संकेत दिए हैं कि मौसम में और सुधार होने पर स्कूल टाइमिंग को लेकर अतिरिक्त राहत दी जा सकती है।

ठंड के चलते लगी थी रोक
गौरतलब है कि जनवरी की शुरुआत में पटना समेत बिहार के कई जिलों में प्रचंड ठंड और शीतलहर ने जनजीवन को प्रभावित किया था। हालात को देखते हुए प्रशासन ने एहतियातन स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया था। पहले चरण में आठवीं कक्षा तक के विद्यालय 11 जनवरी तक बंद रहे।
12 जनवरी से कक्षा 6 से 8 तक की पढ़ाई शुरू की गई।14 जनवरी से कक्षा 1 से 5 तक के स्कूल खोले गए, हालांकि प्री-प्राइमरी बच्चों के लिए छुट्टी जारी रही। अब सभी कक्षाओं पर लगी रोक पूरी तरह हटा ली गई है।

अभिभावकों और विद्यार्थियों में खुशी
स्कूल खुलने के फैसले से अभिभावकों ने राहत की सांस ली है। वहीं, लंबे अवकाश के बाद स्कूल लौटने को लेकर शिक्षकों और विद्यार्थियों में भी उत्साह देखा जा रहा है। जिला प्रशासन ने स्कूल प्रबंधन को सख्त निर्देश दिए हैं कि ठंड के मौसम को देखते हुए बच्चों की सुरक्षा, स्वास्थ्य और सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाए।प्रशासन ने सभी स्कूलों से अपील की है कि वे आदेशों का सख्ती से पालन करें और किसी भी तरह की लापरवाही से बचें, ताकि बच्चों को ठंड के कारण कोई परेशानी न हो।