अपने ही आदेश से क्यों? पलटे गए केके पाठक, डीएम को लिखा पत्र - जातीय गणना में शिक्षकों होंगे शामिल

अपने ही आदेश से क्यों? पलटे गए केके पाठक, डीएम को लिखा पत्र - जातीय गणना में शिक्षकों होंगे शामिल

पटना डेस्क : बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक अपने ही दिए गए आदेश से क्यों? पलट गए. दरअसल कल पटना हाईकोर्ट ने बिहार में जातीय जनगणना करने की मंजूरी सरकार को दी. जिसके बाद पूरे बिहार में जातीय गणना शुरू कर दी गई है. आपको बता दें तकरीबन 80% जनगणना कर ली गई थी. उसके बाद कोर्ट ने इस पर रोक लगा दी थी. लेकिन कल फिर कोर्ट ने जातीय गणना करने की इजाजत दे दी.

इसी को लेकर बिहार शिक्षा के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने फिर एक फरमान जारी किया. उन्होंने सभी जिला के डीएम को पत्र लिखा और कहा कि, आज से जातीय गणना होने जा रही है. इसमें शिक्षक शामिल होंगे लेकिन इस बात का ध्यान रखना होगा कि, उस स्कूल के पठन-पाठन को प्रभावित नहीं किया जाये. जातीय जनगणना में शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति करते समय इस बात का ध्यान रखा जाए कि, कोइ भी स्कूल पूरी तरह शिक्षक विहीन न हो जाए. 

इससे पहले भी केके पाठक ने एक फरमान जारी किया था. जिसमें उन्होंने कहा था कि, अन्य कोई प्रशासनिक कार्य शिक्षकों से नहीं लिया जाएगा. लेकिन उसके बाद फिर केके पाठक ने आदेश दिया कि, जातीय गणना होने जा रही है जिसमें शिक्षक शामिल होंगे. 

रिपोर्ट : कुमार कौशिक