पटना में इंजीनियरिंग छात्रों का उग्र प्रदर्शन,मेरिट पर बहाली की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे

बिहार की राजधानी पटना में मंगलवार को इंजीनियरिंग छात्रों ने सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में इंजीनियरिंग अभ्यर्थी विश्वेशरैया भवन के सामने जमा हुए और संविदा कर्मियों को 25 प्रतिशत लाभ देने वाले कानून को रद्द करने की मांग की। प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने नारेबाजी करते हुए सरकार के प्रति अपना आक्रोश खुलकर........

पटना में इंजीनियरिंग छात्रों का उग्र प्रदर्शन,मेरिट पर बहाली की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे

बिहार की राजधानी पटना में मंगलवार को इंजीनियरिंग छात्रों ने सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में इंजीनियरिंग अभ्यर्थी विश्वेशरैया भवन के सामने जमा हुए और संविदा कर्मियों को 25 प्रतिशत लाभ देने वाले कानून को रद्द करने की मांग की। प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने नारेबाजी करते हुए सरकार के प्रति अपना आक्रोश खुलकर व्यक्त किया।

मेरिट पर हो बहाली-छात्र
प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना है कि संविदा कर्मियों को दिए जा रहे 25 प्रतिशत लाभ और आरक्षण जैसी व्यवस्थाओं से योग्य और मेहनती अभ्यर्थियों के साथ अन्याय हो रहा है। छात्रों का आरोप है कि इस कानून के कारण बहाली की प्रक्रिया न तो निष्पक्ष रह गई है और न ही पूरी तरह मेरिट आधारित। उनका स्पष्ट कहना है कि इंजीनियरिंग जैसे तकनीकी और जिम्मेदारीपूर्ण पदों पर नियुक्ति केवल योग्यता और सीधी प्रतियोगी परीक्षा के आधार पर होनी चाहिए, न कि किसी अतिरिक्त लाभ या विशेष प्रावधान के जरिए।

नारेबाजी से गूंजा परिसर 
प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने “मेरिट से बहाली करो”, “25 प्रतिशत लाभ कानून वापस लो” और “युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ बंद करो” जैसे नारे लगाए। छात्रों ने कहा कि वर्षों की कठिन पढ़ाई और कड़ी मेहनत के बावजूद यदि उन्हें समान अवसर नहीं मिलते, तो यह पूरे युवा वर्ग के भविष्य के साथ गंभीर अन्याय है।छात्रों का कहना है कि यह आंदोलन सिर्फ एक कानून के विरोध तक सीमित नहीं है, बल्कि बिहार के हजारों इंजीनियरिंग छात्रों के भविष्य की लड़ाई है।

मौके पर पहुंची पुलिस
बता दें कि प्रदर्शन की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और स्थिति को शांतिपूर्ण बनाए रखने की कोशिश की। पुलिस अधिकारियों ने छात्रों से बातचीत कर उनकी मांगों को संबंधित विभाग तक पहुंचाने का आश्वासन दिया, जिसके बाद प्रदर्शन शांत हुआ।हालांकि छात्रों ने साफ चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने उनकी मांगों पर जल्द कोई ठोस और सकारात्मक निर्णय नहीं लिया, तो वे राज्यव्यापी आंदोलन शुरू करेंगे।