मोकामा चुनावी जंग में हड़कंप: अनंत सिंह का मंच अचानक टूटा, बाल-बाल बचे बाहुबली नेता
विधानसभा सीट पर दो बाहुबलियों अनंत सिंह और सूरजभान सिंह के बीच सियासी मुकाबला दिनों-दिन तेज होता जा रहा है। शनिवार को चुनावी जनसंपर्क अभियान के दौरान एक अप्रत्याशित घटना ने माहौल को और गर्मा दिया।दरअसल अनंत सिंह....
विधानसभा सीट पर दो बाहुबलियों अनंत सिंह और सूरजभान सिंह के बीच सियासी मुकाबला दिनों-दिन तेज होता जा रहा है। शनिवार को चुनावी जनसंपर्क अभियान के दौरान एक अप्रत्याशित घटना ने माहौल को और गर्मा दिया।दरअसल अनंत सिंह पूर्वी मोकामा के रामपुर-डूमरा गांव पहुंचे थे, जहां उनके समर्थकों ने उनके स्वागत के लिए एक छोटा सा मंच तैयार किया था। जैसे ही पूर्व विधायक गांव पहुंचे, समर्थकों ने उनसे मंच से जनता को संबोधित करने का अनुरोध किया। अनंत सिंह ने लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हुए मंच पर चढ़कर जनसभा को संबोधित करना शुरू किया।
अनंत सिंह जिंदाबाद’ के नारे गूंज रहे थे
मंच पर ‘अनंत सिंह जिंदाबाद’ के नारे गूंज रहे थे कि तभी अचानक मंच भरभराकर गिर पड़ा। देखते ही देखते बाहुबली नेता और उनके समर्थक नीचे जा गिरे। इस हादसे से वहां अफरातफरी मच गई। सुरक्षाकर्मियों ने तत्काल उन्हें संभाला और भीड़ को नियंत्रित किया।
अनंत सिंह पूरी तरह सुरक्षित
सूत्रों के मुताबिक, गिरने के बावजूद अनंत सिंह पूरी तरह सुरक्षित हैं और उन्हें किसी तरह की गंभीर चोट नहीं आई। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि मंच की कमजोर बनावट और भारी भीड़ इस हादसे की मुख्य वजह रही। हालांकि, घटना ने चुनावी गलियारों में नई चर्चा छेड़ दी है, क्योंकि यह हादसा सीधे तौर पर बाहुबली नेता अनंत सिंह से जुड़ा हुआ है।













