हरियाणा के नूंह में भड़की सांप्रदायिक हिंसा, क्या ये सोची समझी साजिश है ?

हरियाणा के नूंह में भड़की सांप्रदायिक हिंसा, क्या ये सोची समझी साजिश है ?

पटना डेस्क : हरियाणा के नूंह जल रहा है. वहां भड़की सांप्रदायिक हिंसा ने अबतक 5 लोगो की जान ले ली है और आसपास के पूरे इलाके में धारा 144 लगा दी गई है. आपको बता दे बीते सोमवार को विश्व हिंदू परिषद की शोभायात्रा निकली थी. उस शोभायात्रा पर कुछ दंगाइयों ने हमला कर दिया था. जिसमें अब तक 5 लोगों की मौत की खबर आई है. जिसमें 2 होमगार्ड के जवान है. शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए नूंह में कर्फ्यू लगा दी गई है. इस दंगा में अब तक 60 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. 

नूंह के अलावा सोहना, गुरुग्राम, पलवल समेत अन्य जगह पर भड़की हिंसा और दंगा मामले में कुल 44 लोगो पर FIR दर्ज की गई है और तकरीबन 100 लोगों की गिरफ्तारी की गई है. आसपास के शहरों के शिक्षण संस्थान बंद कर दी गई है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने नूंह के साथ अन्य स्थानों पर फैली हिंसा के पीछे बड़ी साजिश का संदेह जताया. वहीं, डीजीपी पीके अग्रवाल और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून और व्यवस्था) ममता सिंह खुद हालात पर नजर बनाए हुए हैं. हालात को देखते हुए नूंह के अलावा फरीदाबाद में बुधवार तक मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की एक व दो अगस्त की 10वीं की परीक्षाएं (अंक सुधार, कंपार्टमेंट) रद्द की गई हैं.

नूंह में सामाजिक यात्रा को भंग करने के लिए सुनियोजित और षड्यंत्रपूर्ण तरीके से हमला किया गया. पुलिस को भी निशाना बनाया गया. जो बड़ी साजिश की तरफ इशारा करता है. फिलहाल, सुरक्षा बल तैनात हैं. स्थिति नियंत्रण में है. नूंह की आग 8 जिलों तक फैल गई है. मेवात व आसपास के जिलों रेवाड़ी, फरीदाबाद, गुरुग्राम, पलवल और महेंद्रगढ़ में पहले से ही तनाव था. हिंसा में पानीपत के अभिषेक की मौत के बाद वहां भी तनाव फैल गया. इसे देखते हुए पानीपत के साथ सोनीपत समेत सभी 8 जिलों में धारा 144 लगा दी गई है. देशवा न्यूज़ भी आप सब से यही अपील करता है कि, आप किसी के बहकावे में ना आए और कानून अपने हाथ में ना ले.

रिपोर्ट : कुमार कौशिक