बिहार के कटिहार में NIA की टीम ने PFI टेरर मॉड्यूल मामले में शख्स को गिरफ्तार किया

बिहार के कटिहार में NIA की टीम ने PFI टेरर मॉड्यूल मामले में शख्स को गिरफ्तार किया

पटना डेस्क : बिहार में इन दिनों NIA की टीम की दबिश लगातार बढ़ता ही जा रहा है. NIA की टीम आये दिन बिहार के अलग-अलग जिला में छापेमारी कर रही है और संदिध को गिरफ्तार भी कर रही है. एनआईए की टीम ने फुलवारी शरीफ पीएफआई टेरर मॉड्यूल मामले अभी हाल में ही पूर्वी चंपारण के चकिया में छापेमारी कर PFI से जुड़े दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों के पास से हथियार भी एनआईए ने जब्त किया था. एनआईए ने मो. शाहिद और मो. कैश को गिरफ्तार किया था. दोनों कपड़ा और बालू-गिट्टी के कारोबार की आड़ में PFI की गतिविधियों को अंजाम दे रहे थे.

 

 

NIA की टीम ने एक बार फिर बिहार के कटिहार में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मुंगरा फाटक मोहल्ले से एक युवक को हिरासत में लिया है. बताया जा रहा है कि, युवक ट्यूशन पढ़ने का काम करता है. जिसका लींक PFI के फुलवारी शरीफ टेरर मॉडल से होने की चर्चा है. फिलहाल एनआईए की टीम युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. आधिकारिक रूप से इस पर कोई कुछ बताने के लिए तैयार नहीं है. लेकिन एनआईए के रेड के बाद एक बार फिर पूरे इलाके में सनसनी मचा हुआ है

 

रिपोर्ट - कुमार देवांशु