घूसखोरी दारोगा! 75 हजार घूस लेते विजिलेंस ने दबोचा, दारोगा अब सलाखों के पीछे

घूसखोरी दारोगा! 75 हजार घूस लेते विजिलेंस ने दबोचा, दारोगा अब सलाखों के पीछे

MUZAFFARPUR : खाकी वर्दी पहनने के बाद लोग अपने आप को शहंशाह समझने लगते हैं. वह सोचते हैं कि खाकी वर्दी में वह कुछ भी करेंगे और उनका कोई कुछ नहीं कर पायेगा, तो ऐसा नहीं है. कोई भी गलत करता है तो उसको सजा जरूर मिलता है. आज एक दारोगा ने पूरे खाकी वर्दीधारी को शर्मसार कर दिया है. बिहार के मुजफ्फरपुर के एक दारोगा जिनको यह अधिकार था कि, उनके थाना क्षेत्र में कोई भी लॉ एंड ऑर्डर का उल्लंघन करता है तो उसे वह सलाखों के पीछे पहुंचा सके. लेकिन आज वह दारोगा खुद ही सलाखों के पीछे पहुंच चुके हैं. दारोगा जी का कारनामा जानेंगे तो आप भी दंग रह जायेगे.

 

दअरसल, बिहार के मुजफ्फरपुर के सरैया थाने के एसआई रोशन कुमार अपने कर्तव्यों की पूर्ति के लिए अवैध उगाही कर रहे थे. अब विजिलेंस ने उस दारोगा को धर दबोचा है. आपको बता दे, मुजफ्फरपुर में भ्रष्ट दारोगा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है. यहां बिजनेस के टीम ने दारोगा रोशन सिंह को 75 हजार घूस लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया है. यह गिरफ्तारी जिले के करजा थाना क्षेत्र स्थित मड़वन उच्च विद्यालय के पास हुई.

जानकारी के अनुसार, अवधेश सिन्हा नामक व्यक्ति ने घूस मांगे जाने की शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत में कहा गया था कि सब-इंस्पेक्टर रोशन सिंह ने किसी मामले को निपटाने के एवज में 75 हजार रुपये की मांग की थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए विजिलेंस टीम ने जाल बिछाया और जैसे ही दारोगा रिश्वत की रकम ले रहा था, उसे मौके पर ही धर-दबोचा.

 

दारोगा की गिरफ्तारी के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. विजिलेंस टीम ने सब-इंस्पेक्टर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. इस बात की भी जांच हो रही है कि, आरोपी दारोगा के खिलाफ पहले से कोई भ्रष्टाचार संबंधी शिकायतें दर्ज हैं या नहीं. जानकारी के मुताबिक, रोशन सिंह 2019 बैच के सब इंस्पेक्टर हैं. छपरा के रहने वाले दारोगा रोशन कुमार सिंह को निगरानी की टीम अपने साथ पटना लेकर रवाना हो गयी है. जहां निगरानी की विशेष अदालत में उसकी पेशी होगी.

REPORT - KUMAR DEVANSHU