वैशाली में तेज रफ्तार का कहर, शहनाई की जगह गूंजीं चीखें, बहन की डोली से पहले 3 भाइयों की उठेगी अर्थी
बिहार में बढ़ते सड़क हादसे एक बड़ी समस्या बन चुके हैं। आए दिन हो रहे इन एक्सीडेंट्स ने लोगों को डरा दिया है और यह सवाल खड़ा कर दिया है कि आखिर सड़क सुरक्षा के लिए प्रशासन कब जागेगा? बार-बार हो रही इन घटनाओं के बावजूद प्रशासन की सुस्ती चिंता का विषय है। सरकार और ट्रैफिक विभाग को तुरंत कड़े कदम उठाने की जरूरत है, जिससे...

बिहार में बढ़ते सड़क हादसे एक बड़ी समस्या बन चुके हैं। आए दिन हो रहे इन एक्सीडेंट्स ने लोगों को डरा दिया है और यह सवाल खड़ा कर दिया है कि आखिर सड़क सुरक्षा के लिए प्रशासन कब जागेगा? बार-बार हो रही इन घटनाओं के बावजूद प्रशासन की सुस्ती चिंता का विषय है। सरकार और ट्रैफिक विभाग को तुरंत कड़े कदम उठाने की जरूरत है, जिससे लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। इस तरह की हो रही दुर्घटनाओं पर जब तक सरकार, प्रशासन और आम जनता मिलकर ध्यान नहीं देंगे, तब तक ऐसी घटनाएं होती रहेंगी। वहीं इसी कड़ी में ताजा मामला वैशाली का है। जहां तेज रफ्तार के कहर ने शादी की शहनाई को चिख-पुकार में बदल दिया।
तीन भाइयों की अर्थी उठेगी
दरअसल खबर वैशाली की है। जहां बहन की डोली उठने से पहले एक साथ तीन भाइयों की अर्थी उठेगी। तीनों भाई रविवार रात एक बाइक से शादी के भोज के लिए दही लेने निकले थे।हाजीपुर-महनार मेन रोड पर तीनों को एक तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया। मृतकों की पहचान सोनू कुमार (17), राजीव कुमार (15) और रंजन कुमार (16) के रूप में हुई है। तीनों चांदपुरा गांव के रहने वाले थे।
रविवार को मड़वा की रस्म हो रही थी
दरअसल, सोनू की बहन की आज यानी सोमवार को शादी होनी थी। रविवार को मड़वा की रस्म हो रही थी। भोज की तैयारी के लिए तीनों भाई बाइक से दही लेने बाजार जा रहे थे। तभी चांदपुरा थाना से महज 200 मीटर की दूरी पर ये हादसा हुआ। घर में शादी को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई थीं। आज बारात आने वाली थी। मटकोर होने के बाद भोज के लिए सारे पकवान तैयार हो गए थे लेकिन दही नहीं रहने के कारण सोनू अपने दो चचेरे भाइयों के साथ दही लेने चकौसन बाजार गया था। हादसे के बाद जिस घर में शादी की खुशियां होनी थीं, वहां अब चीख-पुकार गूंज रही है।
पिता की तबीयत बिगड़ गई है
वहीं चांदपुरा थाना अध्यक्ष अभिषेक कुमार वर्मा ने बताया- 'तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस इस घटना की तहकीकात कर रही है। फरार ट्रक चालक और वाहन की पहचान कर रहे हैं, दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि हादसे के बाद से पिता की तबीयत बिगड़ गई है। दो भाईयों में सोनू बड़ा था।