मुजफ्फरपुर के दलित बस्ती में भीषण आग,चार बच्चों की मौत, दर्जनों घर जलकर राख, चिराग ने कहा-यह सिर्फ हादसा नहीं...एक जिंदा त्रासदी

बिहार के मुजफ्फरपुर में आज यानी बुधवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। एक दलित बस्ती में अचानक आग लगने से करीब दो दर्जन से ज्यादा घर जल कर राख हो गए। घटना सकरा प्रखंड के बरियारपुर थाना क्षेत्र के रामपुरमनी गांव की है जहां आग लगने से चार बच्चों की मौत हो गई। सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की कई गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं ..

मुजफ्फरपुर के दलित बस्ती में भीषण आग,चार बच्चों की मौत, दर्जनों घर जलकर राख, चिराग ने कहा-यह सिर्फ हादसा नहीं...एक जिंदा त्रासदी

बिहार के मुजफ्फरपुर में आज यानी बुधवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। एक दलित बस्ती में अचानक आग लगने से करीब दो दर्जन से ज्यादा घर जल कर राख हो गए। घटना सकरा प्रखंड के बरियारपुर थाना क्षेत्र के रामपुरमनी गांव की है जहां आग लगने से चार बच्चों की मौत हो गई। सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की कई गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं और  मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गईं। 

आग लगने की वजह शार्ट सर्किट

बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट की वजह से हाई टेंशन तार गोलक पासवान के घर गिरा, जिसकी वजह से आग लगी। फिर देखते ही देखते पूरे झुग्गी के इलाके में फैल गई। इस दौरान कई झोपड़ियों में रखी गई सिलेंडर ब्लास्ट कर गए। वहीं मृतकों के परिवार को आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से चार लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने जिला मुख्यालय से बड़े अधिकारियों को घटनास्थल पर भेजा है। उन्होंने बताया कि आग महादलित बस्ती में लगी है। फिलहाल, वहां आग पर काबू पा लिया गया है। उन्होंने कहा कि आगलगी कि इस घटना में चार बच्चों कि मौत हो गई है। 

मृतक के परिवार को मुआवजा 

इस हादसे के वक्त 15 से 20 बच्चे आग से बचने के लिए इधर-उधर भाग गए थे। मिली जानकारी के मुताबिक दो घंटे बाद गायब सभी बच्चे अपने घर पहुंच गए। वहीं मृतकों में छोटू पासवान की बेटी अंशिका कुमारी (05), राज पासवान की बेटी ब्यूटी कुमारी (08), सृष्टि कुमारी (06), विपुल कुमार (10) शामिल हैं। मिली जानकारी के मुताबिक मौके पर एसडीएम को भेजा गया है। मृतक के परिवार को मुआवजा दिया जाएगा और 2 दिनों तक लोगों के खाने-पीने की व्यवस्था कराई गई है। 

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने X पर लिखा ..

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने X पर लिखा है यह सिर्फ हादसा नहीं, एक जिंदा त्रासदी है।  पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रभावित परिवारों तक तुरंत राहत पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं। मेरी पार्टी पीड़ितों के पुनर्वास में हर संभव मदद पहुंचाने में सहयोग करेगी। साथ ही, बिहार सरकार से मृतकों के परिजनों को मुआवज़ा, घायलों को बेहतर इलाज और घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग करता हूं।