पटना में निगरानी विभाग की बड़ी कार्रवाई, ग्रामीण कार्य विभाग के असिस्टेंट इंजीनियर के ठिकानों से करोड़ों की संपत्ति का खुलासा

बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार देर शाम निगरानी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की। ग्रामीण कार्य विभाग के असिस्टेंट इंजीनियर नागेंद्र कुमार के पटना, मोकामा और गया स्थित ठिकानों पर छापेमारी की गई। यह कार्रवाई करीब 17 घंटे तक चली।छापेमारी में टीम को पटना वाले फ्लैट से 17 लाख 60 हजार रुपए कैश और करीब 25 लाख रुपए की ज्वेलरी बरामद हुई।  निगरानी विभाग ने शुक्रवार शाम इंजीनियर के पटना, मोकामा और गयाजी स्थित आवास और कार्यालय पर रेड की थी।नागेंद्र कुमार गयाजी के चंदौली थाना क्षेत्र के कुजाप गांव के रहने वाले हैं। फिलहाल...

पटना में निगरानी विभाग की बड़ी कार्रवाई, ग्रामीण कार्य विभाग के असिस्टेंट इंजीनियर के ठिकानों से करोड़ों की संपत्ति का खुलासा

बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार देर शाम निगरानी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की। ग्रामीण कार्य विभाग के असिस्टेंट इंजीनियर नागेंद्र कुमार के पटना, मोकामा और गया स्थित ठिकानों पर छापेमारी की गई। यह कार्रवाई करीब 17 घंटे तक चली।छापेमारी में टीम को पटना वाले फ्लैट से 17 लाख 60 हजार रुपए कैश और करीब 25 लाख रुपए की ज्वेलरी बरामद हुई।  निगरानी विभाग ने शुक्रवार शाम इंजीनियर के पटना, मोकामा और गयाजी स्थित आवास और कार्यालय पर रेड की थी।नागेंद्र कुमार गयाजी के चंदौली थाना क्षेत्र के कुजाप गांव के रहने वाले हैं। फिलहाल वे बाढ़ अनुमंडल के मोकामा थाना क्षेत्र में ग्रामीण कार्य अवर प्रमंडल में तैनात हैं।

आय से अधिक संपत्ति का मामला
मिली जानकारी के अनुसार भूपतिपुर में इंजीनियर ने 2 प्लॉट खरीदे हैं। एक प्लॉट पर 4 मंजिला घर बनवा रहे थे।इसके अलावा गयाजी में भी इनके 2 प्लॉट हैं। सारी प्रॉपर्टी की कीमत करोड़ों में है।28 तारीख को नागेंद्र कुमार के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया गया था। जांच में पता चला कि उनके पास 73 लाख 32 हजार रुपए की अतिरिक्त संपत्ति है। यह उनकी आय से 125 प्रतिशत अधिक है।

बिहार सहित बाहर कई राज्य में प्रॉपर्टी
जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले लाखों के नोट जलाने वाले ग्रामीण कार्य विभाग के अधीक्षक अभियंता विनोद कुमार राय को  ईओयू ने गिरफ्तार किया था जांच में पता चला कि आरोपी अभियंता की बिहार सहित बाहर कई राज्य में प्रॉपर्टी है। भूतनाथ रोड स्थित आलीशान मकान से टीम ने 52 लाख कैश बरामद किए। इनमें 12 लाख 50 हजार जले हुए नोट थे। यही नहीं आवास से सोने के बिस्किट समेत 26 लाख के गहने बरामद हुए। EOU को उनके घर से बीमा पॉलिसी और जमीन, मकान के कागजात, इलेक्ट्रानिक्स सामान समेत 20 करोड़ की चल-अचल संपत्ति मिली है।

यह भी पढ़ें -   https://deswanews.com/District-Fisheries-Officer-Piyush-Ranjan-arrested-red-handed-while-taking-a-bribe-of-Rs-1-lakh-in-Bettiah,-he-had-demanded-bribe-in-exchange-for-subsidy-of-the-scheme