तिरहुत स्नातक उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी, उत्साह में दिखे मतदाता 

तिरहुत स्नातक उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी, उत्साह में दिखे मतदाता 

PATNA : बिहार विधान परिषद तिरहुत स्नातक उपचुनाव को लेकर मतदान शुरू हो चुका है. आपको बता दे, आज तिरहुत स्नातक उपचुनाव को लेकर सुबह से लोग मतदान करने के लिए पहुंचने लगे मुजफ्फरपुर जिले के अलावा सीतामढ़ी, शिवहर और वैशाली जिले में मतदान चल रहा है. चारों जिलों में कुल 197 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. मुजफ्फरपुर जिले में सबसे ज्यादा 86 बूथ है. सीतामढ़ी में 56 वैशाली में 48 और शिवहर में 9 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

 

आपको बता दे, कुल 1 लाख 54 हजार 828 मतदाता 18 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. इस सीट पर मुकाबला त्रिकोणीय है. इसमें एनडीए समर्थित अभिषेक झा, राजद प्रत्याशी से गोपी किशन और जनसुराज से डाॅ. विनायक गौतम समेत 15 निर्दलीय उम्मीदवारों का अपनी किस्मत आजमा रहे. मतदान सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा.

   

मतदान के लिए कुछ बूथों पर मतदाताओं की कतार है तो कुछ पर सन्नाटा पसरा हुआ है. धूप निकलने के साथ मतदाताओं की संख्या में बढ़ोतरी की संभावना है. इस दौरान में बूथों पर भारी संख्या में पुलिस बल मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुत्ति किया गया है. सभी मतदान केंद्रों पर चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था है. वही, मतदान समाप्त होने के बाद मतपेटी को एमआइटी में ही जमा किया जाएगा.

REPORT - KUMAR DEVANSHU