मुख्यमंत्री प्रखंड योजना के तहत बस मार्ग विस्तार, यात्रियों के लिए बड़ी सुविधा,महिलाओं के हाथों में होगा पिंक बसों का संचालन
मुख्यमंत्री प्रखंड योजना के तहत परिवहन व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से प्रदेश में 15 नए अंतर्क्षेत्रीय बस मार्गों को अधिसूचित किया गया है। परिवहन विभाग ने इसकी अधिसूचना सोमवार को जारी की। इसके साथ ही पूर्व में अधिसूचित तीन मार्गों में आंशिक संशोधन भी किया गया है। संशोधित मार्गों में फुलौत–मधेपुरा, दतमई–बैरिया बस पड़ाव, पटना और...
मुख्यमंत्री प्रखंड योजना के तहत परिवहन व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से प्रदेश में 15 नए अंतर्क्षेत्रीय बस मार्गों को अधिसूचित किया गया है। परिवहन विभाग ने इसकी अधिसूचना सोमवार को जारी की। इसके साथ ही पूर्व में अधिसूचित तीन मार्गों में आंशिक संशोधन भी किया गया है। संशोधित मार्गों में फुलौत–मधेपुरा, दतमई–बैरिया बस पड़ाव, पटना और नैनीजोर–बक्सर शामिल हैं
15 अंतर्क्षेत्रीय मार्ग
1. सिंधिया घाट – बेगूसराय, 2.मटिहानी – अगुवानी, 3. मटिहानी – अलौली, 4. मटिहानी – समस्तीपुर, 5. नारायण पिपर – बेगूसराय, 6. दुलमपुर – जमुई, 7. आढा – जमुई, 8. जमुई – लखीसराय, 9. धनरूआ – इस्लामपुर , 10. धनरूआ – जमुई रेलवे स्टेशन, 11. दानापुर – इस्लामपुर ,12. जमुई रेलवे स्टेशन – धनरूआ, 13. धनरूआ – बिहारशरीफ, 14. इस्लामपुर – धनरूआ, 15. धनरूआ – इस्लामपुर
महिला ड्राइवरों के हाथों में पिंक बस संचालन
दूसरी ओर महिलाओं के लिए संचालित विशेष पिंक बस सेवा को पूरी तरह से महिला ड्राइवरों के हवाले करने की तैयारी भी तेज हो गई है।15 दिसंबर से महिला ड्राइवरों के लिए आवेदन शुरू होंगे।औरंगाबाद ट्रेनिंग सेंटर में 20 जनवरी से दो सप्ताह का विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण अवधि में रहने व भोजन की व्यवस्था बीएसआरटीसी द्वारा की जाएगी।प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूरा करने वाली एचएमवी (हेवी मोटर व्हिकल) लाइसेंसधारी महिलाओं को संविदा पर पिंक बस चलाने का मौका मिलेगा।
पिंक बसों का संचालन
बता दें कि राजधानी पटना समेत कई शहरों में अभी पिंक बसों का संचालन किया जाएगा। परिवहन विभाग सौ पिंक बसें चलाएगा। इनमें 30 बसें पटना, 20 बसें मुजफ्फरपुर, 15-15 बसें गया एवं दरभंगा और 10-10 बसें पूर्णिया और भागलपुर में चलाने की योजना है। पिंक बस का मासिक पास छात्राओं के लिए 450 रुपये और महिलाओं एवं ट्रांसजेंडर के लिए 550 रुपये निर्धारित है।











