जन शक्ति जनता दल अध्यक्ष तेज प्रताप फिर विवादों में, कैमरामैन से की अभद्रता

पटना  के पुस्तक मेला में पहुंचे जन शक्ति जनता दल के अध्यक्ष और हसनपुर के पूर्व विधायक तेज प्रताप यादव एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं।सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल है, जिसमें उन्होंने अपने ही कैमरामैन को अपशब्द कहते हुए फोटो खींचने का निर्देश दिया है। पटना के चल रहे पुस्तक मेला में तेज प्रताप यादव पहुंचे थे।लोग उन्हें देखकर फोटो और वीडियो लेने लगे, लेकिन ...

जन शक्ति जनता दल अध्यक्ष तेज प्रताप फिर विवादों में, कैमरामैन से की अभद्रता

पटना  के पुस्तक मेला में पहुंचे जन शक्ति जनता दल के अध्यक्ष और हसनपुर के पूर्व विधायक तेज प्रताप यादव एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं।सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल है, जिसमें उन्होंने अपने ही कैमरामैन को अपशब्द कहते हुए फोटो खींचने का निर्देश दिया है। पटना के चल रहे पुस्तक मेला में तेज प्रताप यादव पहुंचे थे।लोग उन्हें देखकर फोटो और वीडियो लेने लगे, लेकिन इसी दौरान तेज प्रताप का गुस्सा अचानक भड़क गया।

कहा -ये मेरा स्टाइल है
वायरल वीडियो में वे अपने साथ आए कैमरामैन को गाली देते हुए  फ़ोटो खींचने के लिए कहते नजर आ रहे हैं। बता दें कि उनका ये व्यवहार वहां मौजूद लोगों को हैरान कर गया। फिर पास खड़े व्यक्ति को सफाई देते भी दिखे ।उन्होंने कहा ये मेरा स्टाइल है.. बाबू जी भी ऐसे ही करते थे ..यही सब तो पसंद करते हैं सब।

https://www.youtube.com/watch?v=JoYUXowYsIo

सेल्‍फी लेने की होड़ मच गई
बता दें कि कई लोग इसे रिकॉर्ड करते रहे और देखते ही देखते वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया। गौरतलब हो कि तेज प्रताप यादव सोमवार को पटना के गांधी मैदान में आयोज‍ित पुस्‍तक मेला पहुंचे थे। यहां उन्‍होंने विभ‍िन्‍न स्‍टाल का मुआयना क‍िया। धर्म आध्‍यात्‍म की पुस्‍तकों के पन्‍ने वे उलटते रहे। शाम में पहुंचे तेज प्रताप को देखने के लिए काफी संख्‍या में लोग जुट गए। सेल्‍फी लेने की होड़ मच गई। बता दें कि तेज प्रताप यादव का विवादों से रिश्ता नया नहीं है। इससे पहले भी उनके कई बयान और वीडियो सुर्खियों में रहते आए हैं—चाहे मीडिया पर भड़कना हो, सुरक्षा कर्मियों पर गुस्सा दिखाना हो या अजीब तरह के वीडियो वायरल होना