नीतीश कैबिनेट में कुल 21 नए चेहरों को मिली जगह, राजभवन में शपथ ग्रहण

नीतीश कैबिनेट में कुल 21 नए चेहरों को मिली जगह, राजभवन में शपथ ग्रहण

PATNA : आज बिहार में नीतीश कैबिनेट का विस्तार हो गया. इस कैबिनेट में कुल 21 नए चेहरे को जगह मिली है. आज राजभवन के राजेंद्र मंडपम में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने सभी नए मंत्रियों को पद और गोपनियता की शपथ दिलाई है. इस शपथ समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा भी मौजूद रहे.

 

आपको बता दे, आज जो 21 नए चेहरे को नीतीश कैबिनेट में जगह मिली है. उनके नाम है रेणु देवी, मंगल पांडेय, नीरज कुमार बबलू, अशोक चौधरी, लेसी सिंह, मदन सहनी, नीतीश मिश्रा, नितिन नवीन, दिलीप कुमार जायसवाल, महेश्वर हजारी, शीला कुमारी मंडल, सुनील कुमार, जनक राम, हरी सहनी, कृष्णनंदन पासवान, जयंत राज, जमा खान, रत्नेश सदा, केदार प्रसाद गुप्ता, सुरेंद्र मेहता और संतोष कुमार सिंह शामिल हैं.

 

REPORT – KUMAR DEVANSHU