पटना के गाँधी मैदान में 6 दिसंबर से पुस्तक मेला का आयोजन, CM नितीश करेंगे उद्घाटन
PATNA : पटना के गांधी मैदान में पुस्तक मेला लगने जा रहा है. आपको बता दे, पिछले 40 सालों से पटना में पुस्तक मेला लग रहा है. इस बार भी 6 दिसंबर से पुस्तक मेला लगेगा. जो 17 दिसंबर तक रहेगा पुस्तक मेले का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. इस कार्यक्रम में बिहार के दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा भी शिरकत करेंगे. इसकी पूरी तैयारी की जा चुकी है.
पुस्तक मेले के लिए गांधी मैदान सजधज कर तैयार है. इस बार पटना पुस्तक मेला में तीन गेट से प्रवेश करने की सुविधा रहेगी. पुस्तक मेला का मुख्य गेट अपनी पुरानी जगह गेट नंबर पांच पर रहेगा. वहीं पुस्तक प्रेमी गेट नंबर छह और 10 से भी गांधी मैदान में प्रवेश कर सकते हैं. तीनों गेट पर टिकट काउंटर भी होगा. इस बार पुस्तक मेला खास इसलिए होगा की मेले में शास्त्रीय एवं लोक संगीत, फिल्म फेस्टिवल, नुक्कड़ नाटक, जनसंवाद, क्विज एवं ड्राइंग कंपटीशन, कवि सम्मेलन और पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जाएगा.
पटना पुस्तक मेले में प्रमुख प्रकाशकों में प्रभात प्रकाशन, राजकमल, वाणी, प्रकाशन संस्थान, नॉवेल्टी एंड कंपनी, समयक प्रकाशन, ज्ञान गंगा, प्रकाशन विभाग, साहित्य अकादमी, नेशनल काउंसिल फॉर प्रमोशन ऑफ उर्दू लैंग्वेज, मर्कजा मकतबा, जनचेतना, दारुल इशात, बिहार राष्ट्रभाषा परिषद, फॉरवर्ड प्रेस, अग्रवाल ग्रुप ऑफ़ पब्लिकेशन, राष्ट्रीय एटलस, उपहार प्रकाशन, ओसवाल लर्निंग, ओसवाल प्रिंटर्स, दिशा पब्लिकेशन्स आदि होंगे. पहली बार भाग लेने वाले प्रकाशकों में अनबाउंड स्क्रिप्ट, फिजिक्सवाला, युकियोटा पब्लिशिंग आदि शामिल हैं.
REPORT - KUMAR DEVANSHU