सुपौल में 21 बच्चों ने खाया जहरीला बीज, अस्पताल में भर्ती
SUPAUL : बिहार के सुपौल से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां 21 बच्चों ने जहरीली बीज को खा लिया है. जिसके बाद सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आपको बता दें, सुपौल के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र में के बघला वार्ड नंबर 9 में रेलवे के निर्माणाधीन पुल के पास खेलने और बकरी चराने के दौरान 21 बच्चों ने गलती से रतनजोत (बघनडी) के जहरीले बीज खा लिया. कुछ घंटों बाद बच्चों को उल्टी और पेट दर्द की शिकायत होने लगी, जिसके बाद परिजन उन्हें त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया.
वही, ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ.सूर्य किशोर मेहता ने बताया कि, 21 बच्चों को उल्टी और पेट दर्द की शिकायत होने पर उनके परिजन बीती रात 9 बजे यहां लेकर आए हैं. सभी बच्चों का तुरंत इलाज शुरू किया गया है. फिलहाल, राहत की बात यह है कि, सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं. डॉक्टर ने कहा पीड़ित बच्चों के परिजन बता रहे है कि, सभी बच्चे खेलने के दौरान बादाम समझ कर इसे खाया है. बीमार बच्चों की उम्र 4 से 12 वर्ष है.
आपको बता दे, रतनजोत का उपयोग आयुर्वेदिक चिकित्सा में सीमित मात्रा में किया जाता है. ज्यादा मात्रा में इसके सेवन से गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं. उन्होंने बताया रतनजोत (बघनडी) यह पौधा आमतौर पर जंगलों और सड़क किनारे पाया जाता है. इसके बीज का उपयोग आयुर्वेदिक दवाओं में होता है, लेकिन गलत मात्रा में इसका सेवन जहरीला साबित हो सकता है.
REPORT - KUMAR DEVANSHU