नवादा में राजबल्लभ यादव का विवादित बयान, तेजस्वी की पत्नी को बताया ‘जर्सी गाय’,तेजप्रताप पर भी तंज

बिहार की राजनीति में एक बार फिर जाति और परिवार को लेकर बयानबाज़ी तेज हो गई है। नवादा में आयोजित एक सभा के दौरान पूर्व विधायक राजबल्लभ यादव ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला बोला।"वोट लेने के लिए तेजस्वी यादव जाति की बात करते हैं लेकिन शादी तो किसी और जाति में की।अगर किसी यादव की बेटी से तेजस्वी ने शादी की होती तो यादव समाज की किसी लड़की का भला होता। क्या जरूरत थी हरियाणा-पंजाब से ........

नवादा में राजबल्लभ यादव का विवादित बयान, तेजस्वी की पत्नी को बताया ‘जर्सी गाय’,तेजप्रताप पर भी तंज

बिहार की राजनीति में एक बार फिर जाति और परिवार को लेकर बयानबाज़ी तेज हो गई है। नवादा में आयोजित एक सभा के दौरान पूर्व विधायक राजबल्लभ यादव ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला बोला।पूर्व विधायक ने बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री यादव की तुलना जर्सी गाय से की।नवादा में एक सभा के दौरान पूर्व विधायक राजबल्लभ यादव ने तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए ये बयान दिया।पूर्व विधायक ने विवादित बयान देते हुए कहा  "वोट लेने के लिए तेजस्वी यादव जाति की बात करते हैं लेकिन शादी तो किसी और जाति में की।अगर किसी यादव की बेटी से तेजस्वी ने शादी की होती तो यादव समाज की किसी लड़की का भला होता। क्या जरूरत थी हरियाणा-पंजाब से लाने की। कोई जर्सी गाय लाए हैं"।'ये बोल हैं कभी लालू यादव के बेहद खास रह चुके नाबालिग से रेप केस में बरी हुए नवादा से पूर्व विधायक राजबल्लभ यादव के। तेजस्वी और उनके परिवार पर खुले मंच से बयान देकर पूर्व विधायक ने सियासी हलचल मचा दी है। 


तेजप्रताप पर भी तंज
बता दें कि पूर्व विधायक राजबल्लभ यहीं नहीं रुके। उन्होंने तेजप्रताप का नाम लिए बिना कहा कि, 'एक ने किया भी तो भगा दिया। राजबल्लभ यादव लालू यादव के खास रह चुके हैं। वो नवादा से 1995 में निर्दलीय और 2000 में आरजेडी से विधायक बने थे। 2015 में महागठबंधन के तहत नवादा से उनकी जीत हुई थी।गौरतलब हो कि 2016 में एक 15 साल की 9वीं की छात्रा के साथ रेप के आरोपों के बाद राजबल्लभ को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी।हाईकोर्ट ने कमजोर सबूतों के आधार पर राजबल्लभ और 5 अन्य आरोपियों को शुक्रवार यानी 14 अगस्त को बरी कर दिया।जेल से निकलने के बाद से राजबल्लभ यादव राजद से दूरी बनाकर चल रहे हैं।