बिहार समेत भारत में लगेगा चंद्रग्रहण, जानें सूतक काल में क्या करें और क्या न करें, इन राशियों पर दिखेगा प्रभाव
बिहार समेत पूरे देश में आज भाद्रपद शुक्ल पूर्णिमा पर खग्रास चंद्रग्रहण लग रहा है। ज्योतिषीय गणना के अनुसार यह ग्रहण शतभिषा नक्षत्र और कुंभ राशि में पड़ेगा। इस कारण इस नक्षत्र और राशि में जन्मे जातकों को ग्रहण देखने से बचने की सलाह दी गई है।खग्रास चंद्रग्रहण 7 सितंबर की रात 9:57 बजे शुरू होकर 1:27 बजे समाप्त होगा। इसका सूतक काल नौ घंटे पहले से यानी सुबह से ही प्रभावी हो जाएगा। भारत सहित एशिया, यूरोप, अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया...............

बिहार समेत पूरे देश में आज भाद्रपद शुक्ल पूर्णिमा पर खग्रास चंद्रग्रहण लग रहा है। ज्योतिषीय गणना के अनुसार यह ग्रहण शतभिषा नक्षत्र और कुंभ राशि में पड़ेगा। इस कारण इस नक्षत्र और राशि में जन्मे जातकों को ग्रहण देखने से बचने की सलाह दी गई है।खग्रास चंद्रग्रहण 7 सितंबर की रात 9:57 बजे शुरू होकर 1:27 बजे समाप्त होगा। इसका सूतक काल नौ घंटे पहले से यानी सुबह से ही प्रभावी हो जाएगा। भारत सहित एशिया, यूरोप, अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के कई हिस्सों से यह ग्रहण पूर्ण रूप से दिखाई देगा।
सूतक काल में वर्जनाएँ
सनातन मान्यताओं के अनुसार, सूतक काल में भोजन पकाना या ग्रहण करना, नए कार्यों की शुरुआत करना, मूर्ति पूजा एवं स्पर्श, और तुलसी के पौधे को छूना वर्जित माना गया है। गर्भवती महिलाओं को चाकू-छुरी का प्रयोग न करने की सलाह दी गई है, क्योंकि इसका सीधा असर गर्भस्थ शिशु पर पड़ सकता है।ज्योतिषाचार्य झा ने बताया कि ग्रहण काल को मंत्रजप के लिए सर्वोत्तम समय माना गया है। इस दौरान गायत्री मंत्र, हनुमान चालीसा और हनुमान जी के मंत्रों का जाप करने से समस्त दोष दूर होते हैं। भोज्य पदार्थों को नकारात्मक प्रभाव से बचाने के लिए उनमें कुश रखने की परंपरा है।
ग्रहण के बाद के कर्म
ग्रहण समाप्त होने के बाद गंगाजल से स्नान करना और घर में इसका छिड़काव करना शुभ माना गया है। गंगाजल में इत्र मिलाकर पूरे घर में छिड़कने से सुख, सौभाग्य और धनलक्ष्मी की प्राप्ति होती है। वहीं, गुरु, ब्राह्मण या जरूरतमंद को दान करना भी फलदायी बताया गया है। बता दें कि चंद्र ग्रहण का प्रभाव प्रत्येक राशि पर अलग-अलग रूप में दिखाई देगा। मेष राशि वालों की आर्थिक स्थिति खराब हो सकती है मानसिक चिंता बढ़ सकती है। वृष राशि वालों को व्यापार में नुकसान कोर्ट कचहरी के चक्कर काटने पर सकते हैं।
चन्द्र ग्रहण का राशियों पर असर
वहीं मिथुन राशि वालों की सामाजिक छवि खराब हो सकती है। कर्क राशि वालों को हर क्षेत्र में उतार चढ़ाव का सामना करना पड़ेगा। सिंह राशि वालों को जीवनसाथी के साथ परेशानी का सामना करना पड़ सकता है स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव देगा। कन्या राशि को शत्रुओं से परेशानी होगी। तुला राशि को मानसिक उतार चढ़ाव का सामना करना पड़ेगा।वृश्चिक राशि वालों धन संबंधी परेशानी होगी स्वास्थ्य की दिक्कत आ सकती है। धनु राशि को मेहनत के अनुरूप फल नहीं मिलेगा। मकर राशि वालों को धन संबंधी परेशानी होगी। कुंभ राशि वालों को मानसिक आघात होगा शारीरिक दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। मीन राशि वालों को व्यय की अधिकता रहेगी कर्ज लेना पड़ सकता है