मिल गया राहुल गांधी का नया ठिकाना, जल्द होंगे यहां शिफ्ट

मिल गया राहुल गांधी का नया ठिकाना, जल्द होंगे यहां शिफ्ट

पटना डेस्क : आजकल राहुल गांधी की हर खबर विशेष होती है. वह आए दिन कुछ ना कुछ ऐसा करते हैं. जिससे वो ख़बरों की दुनिया में छा जाते हैं. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है. दरअसल, मोदी सरनेम वाले केस में राहुल गांधी का संसद सदस्यता चली गयी थी. जिसके बाद राहुल गांधी को अपना 12 तुगलक लेन वाला बंगला खाली करना पड़ा था. 

राहुल गांधी के लिए खुशखबरी यह है कि, उन्हें 12 तुगलक लेन वाला बंगला छोड़ने के बाद अब उनका नए घर की तलाश पूरी हो चुकी है. अब वह दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और स्वर्गीय शीला दीक्षित के निजामुद्दीन ईस्ट स्थित मकान में शिफ्ट होंगे. 

यह फ्लैट 15 सौ स्क्वायर फीट का है 3bhk का घर हैं जिसमें 3 बेडरूम, 1 हॉल और एक किचन हैं. बताया जा रहा है कि, राहुल गांधी इस फ्लैट को देखने के लिए अभी हाल ही में यहां आए थे. फिलहाल इस घर में संदीप दीक्षित रह रहे थे. लेकिन वह अपनी मौसी के घर अब शिफ्ट हो रहे हैं. जिसके बाद राहुल गांधी ने इस मकान को किराए में लेने का सोचा.

रिपोर्ट : कुमार कौशिक