दुलारचंद यादव हत्या कांड: अनंत सिंह के दो भतीजे समेत चार आरोपी फरार, संपत्ति कुर्की की चेतावनी

मोकामा विधानसभा क्षेत्र के भदौर थाना इलाके में बाहुबली नेता दुलारचंद यादव की हत्या के मामले में पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। इस हत्याकांड में नामजद आरोपी और बाहुबली अनंत सिंह के दो भतीजे कर्मवीर सिंह यादव और राजवीर सिंह यादव सहित चार लोग अभी भी फरार हैं। पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी शुरू कर दी है, लेकिन सभी आरोपी अब तक.....

दुलारचंद यादव हत्या कांड: अनंत सिंह के दो भतीजे समेत चार आरोपी फरार, संपत्ति कुर्की की चेतावनी

मोकामा विधानसभा क्षेत्र के भदौर थाना इलाके में बाहुबली नेता दुलारचंद यादव की हत्या के मामले में पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। इस हत्याकांड में नामजद आरोपी और बाहुबली अनंत सिंह के दो भतीजे कर्मवीर सिंह यादव और राजवीर सिंह यादव सहित चार लोग अभी भी फरार हैं। पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी शुरू कर दी है, लेकिन सभी आरोपी अब तक अंडरग्राउंड हैं।

कोर्ट में प्रक्रिया के बाद होगी कुर्की-जब्ती की कार्रवाई
पुलिस सूत्रों के अनुसार, अगर आरोपियों ने जल्द सरेंडर नहीं किया, तो उनकी संपत्ति की कुर्की और जब्ती की कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए चुनाव समाप्त होने के बाद अदालत में कानूनी प्रक्रिया शुरू की जाएगी। पहले गिरफ्तारी वारंट जारी कराया जाएगा, फिर पुलिस कुर्की-जब्ती का आदेश लेगी।संभावना यह जतायी जा रही है कि ये सभी बाहर से ही जमानत लेने की कोशिश कर सकते  हैं।

बेऊर जेल में अनंत सिंह की सुरक्षा बढ़ी
इस बीच, बेऊर जेल में बंद बाहुबली विधायक अनंत सिंह की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। उन्हें अब हाई-सिक्योरिटी डिवीजन वार्ड में शिफ्ट किया गया है, जहां उनकी निगरानी बढ़ा दी गई है।पटना पुलिस की विशेष टीम अर्धसैनिक बलों के साथ मोकामा टाल, घोसवरी, भदौर और आसपास के इलाकों में लगातार छापेमारी कर रही है।वीडियो फुटेज और स्थानीय इनपुट के आधार पर कुछ अन्य लोगों के नाम भी सामने आए हैं, जिन पर उपद्रव, तोड़फोड़ और गाड़ियों में नुकसान पहुंचाने के आरोप हैं। इन सभी की पहचान कर गिरफ्तारी की कोशिशें जारी हैं, लेकिन अधिकतर आरोपी घर छोड़कर फरार हो चुके हैं।

पंडारक में नया मामला दर्ज
वहीं दूसरी ओर, पंडारक थाना क्षेत्र में मारपीट के एक मामले में भी बाढ़ से राजद प्रत्याशी कर्मवीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया, उनके भाई रणवीर यादव और चार अन्य लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है।इसके अलावा पांच अज्ञात लोगों पर भी केस दर्ज किया गया है।यह मामला पंडारक निवासी करण कुमार की शिकायत पर दर्ज किया गया है।