पटना में तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को मारी टक्कर, 3 की मौत — गंगा स्नान के लिए जा रहे थे सभी यात्री

पटना की सड़कों पर आज सुबह एक बार फिर तेज़ रफ़्तार ने तीन जिंदगियों को छीन लिया।कहते हैं मौत कब, कहाँ, और कैसे आए कोई नहीं जानता।बुधवार की सुबह, कुछ लोग श्रद्धा और भक्ति के साथ गंगा स्नान के लिए निकले थे लेकिन किसे पता था, कि गंगा जी तक पहुंचने से पहले ही उनका सफ़र यहीं खत्म हो जाएगा। दरअसल  पटना में बुधवार की सुबह तेज रफ्तार ट्रक ने यात्रियों से भरे ऑटो में टक्कर मार दी। ऑटो पर...

पटना में तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को मारी टक्कर, 3 की मौत — गंगा स्नान के लिए जा रहे थे सभी यात्री

पटना की सड़कों पर आज सुबह एक बार फिर तेज़ रफ़्तार ने तीन जिंदगियों को छीन लिया।कहते हैं मौत कब, कहाँ, और कैसे आए कोई नहीं जानता।बुधवार की सुबह, कुछ लोग श्रद्धा और भक्ति के साथ गंगा स्नान के लिए निकले थे लेकिन किसे पता था, कि गंगा जी तक पहुंचने से पहले ही उनका सफ़र यहीं खत्म हो जाएगा। दरअसल  पटना में बुधवार की सुबह तेज रफ्तार ट्रक ने यात्रियों से भरे ऑटो में टक्कर मार दी। ऑटो पर करीब 12 लोग सवार थे, जिसमें 3 की मौत हो गई है। मरने वालों में 2 महिलाएं हैं और एक पुरुष है। ये लोग जहानाबाद से गंगा स्नान के लिए पटना आ रहे थे।इन्होंने करीब 22 किमी का सफर पूरा किया था, इसी दौरान एक ट्रक ने टक्कर मार दी। 

ऑटो सड़क किनारे पानी भरे गड्‌ढे में पलट गया
हादसे के बाद ऑटो सड़क किनारे पानी भरे गड्‌ढे में पलट गया। 2 महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति ने पीएमसीएच में इलाज के दौरान दम तोड़ा है। वहीं, हादसे में 6 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। जिसमें बच्चे भी हैं।मृतकों में जहानाबाद निवासी रामनरेश यादव (55), ललिता देवी (62) और गया के बेलागंज निवासी उषा देवी (44) शामिल हैं। 

परसा बाजार थाने की पुलिस मौके पर पहुंची
बता दें कि घटना गया-डोभी रोड पर सिमरी फोरलेन के पास की है।घटना की सूचना मिलते ही परसा बाजार थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने बाइपास जीरो माइल ट्रैफिक थाने को सूचित किया, जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने सभी घायलों को पीएमसीएच पहुंचाया और मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।परसा थाना प्रभारी मेनका रानी ने कहा कि ऑटो में लगभग 12 से अधिक लोग सवार थे। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।