बिहार बंद: जहानाबाद में शिक्षिका से धक्का-मुक्की का वीडियो वायरल,मुकेश सहनी ने लिखा-"महिलाओं का अपमान बीजेपी की पहचान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मां से जुड़ी गाली देने के प्रकरण पर बिहार की राजनीति गर्मा गई है। इसी मुद्दे पर बीजेपी और एनडीए ने गुरुवार को बिहार बंद बुलाया था। बंद के दौरान राज्यभर में प्रदर्शन हुए और कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे लेकिन जहानाबाद में एक घटना ने सियासत को और भड़का दिया है। यहां स्कूल जा रही एक महिला शिक्षिका के साथ बीजेपी कार्यकर्ताओं की धक्का-मुक्की का वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल...

बिहार बंद: जहानाबाद में शिक्षिका से धक्का-मुक्की का वीडियो वायरल,मुकेश सहनी ने लिखा-"महिलाओं का अपमान बीजेपी की पहचान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मां से जुड़ी गाली देने के प्रकरण पर बिहार की राजनीति गर्मा गई है। इसी मुद्दे पर बीजेपी और एनडीए ने गुरुवार को बिहार बंद बुलाया था। बंद के दौरान राज्यभर में प्रदर्शन हुए और कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे लेकिन जहानाबाद में एक घटना ने सियासत को और भड़का दिया है। यहां स्कूल जा रही एक महिला शिक्षिका के साथ बीजेपी कार्यकर्ताओं की धक्का-मुक्की का वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

https://x.com/sonofmallah/status/1963528417858539886

शिक्षिका से धक्का मुक्की
जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गाली देने के विरोध में बुलाए गए बंद के दौरान जहानाबाद के अरवल मोड़ पर बीजेपी कार्यकर्ता सड़क पर प्रदर्शन कर रहे थे। इसी दौरान स्कूल के लिए निकलीं दीप्ति रानी नामक शिक्षिका की कार्यकर्ताओं से बहस हो गई।आरोप है कि प्रदर्शनकारियों ने शिक्षिका को गाड़ी से उतारकर धक्का-मुक्की की और विरोधी दल का समर्थक बताया साथ ही  दावा किया कि शिक्षिका ने पीएम मोदी को गाली दी थी। हालांकि शिक्षिका ने इस आरोप को खारिज करते हुए कहा कि वह किसी भी पार्टी की समर्थक नहीं हैं। वह सुबह स्कूल के लिए आ रही थीं, तभी उन्हें रोक दिया गया। इसी दौरान यह वाकया हुआ। टीचर ने कहा कि पुलिस और प्रशासन के लोगों ने उन्हें वां से सुरक्षित निकाल दिया और वह स्कूल पहुंच गईं।

विपक्ष का हमला
बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में बीजेपी महिला कार्यकर्ता शिक्षिका को पकड़कर ले जाती हुई दिख रही हैं। बंद समर्थकों का दावा है कि शिक्षिका ने पीएम मोदी को गाली दी थी, जबकि शिक्षिका ने साफ कहा कि ऐसा आरोप पूरी तरह गलत है।वहीं बिहार बंद के दौरान महिला शिक्षिका के साथ बदसलूकी का मामला विपक्ष के लिए हथियार बन गया है। विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के सुप्रीमो मुकेश सहनी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा—"महिलाओं का अपमान ही बीजेपी की पहचान है।"बता दें कि जहानाबाद की यह घटना अब राजनीतिक विमर्श का केंद्र बन गई है। जहां बीजेपी मोदी की मां को गाली दिए जाने के खिलाफ आंदोलन को सही ठहरा रही है, वहीं विपक्ष इसे महिलाओं का अपमान बताकर पलटवार कर रहा है।