पीएम मोदी को गाली विवाद पर बिहार बंद, लालू यादव का पलटवार,कहा-गुजराती लोग बिहारियों को हल्के में न लें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मां से जुड़ी गाली देने के प्रकरण पर बिहार की राजनीति गर्मा गई है। इस मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार को बिहार बंद का आह्वान किया। एनडीए के सभी घटक दल इस बंद के समर्थन में उतरे।राज्य के सभी जिलों में बीजेपी कार्यकर्ताओं और भारतीय जनता महिला मोर्चा की नेताओं ने कांग्रेस और राजद पर निशाना साधते हुए विरोध-प्रदर्शन.....

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मां से जुड़ी गाली देने के प्रकरण पर बिहार की राजनीति गर्मा गई है। इस मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार को बिहार बंद का आह्वान किया। एनडीए के सभी घटक दल इस बंद के समर्थन में उतरे।राज्य के सभी जिलों में बीजेपी कार्यकर्ताओं और भारतीय जनता महिला मोर्चा की नेताओं ने कांग्रेस और राजद पर निशाना साधते हुए विरोध-प्रदर्शन किया।
बंद का असर
पटना सहित कई जिलों में सड़कों पर कार्यकर्ता उतर आए। डाकबंगला चौराहा, बिहटा और अन्य स्थानों पर प्रदर्शन और सड़क जाम देखा गया। महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने महिलाओं को रोककर विरोध जताया। कई जिलों में उग्र प्रदर्शन भी हुए। बिहार शरीफ में केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू भी जाम में फंस गए। वहीं राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव इस बंद पर भड़क उठे।
एक्स पर लिखा...
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा-क्या प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपाइयों को आदेश दिया है कि आज पूरे बिहार और बिहारियों की माताओं-बहनों और बेटियों को गाली दो? गुजराती लोग बिहारियों को हल्के में न लें। यह बिहार है। बीजेपी के गुंडे-मव्वाली सम्मानित शिक्षिकाओं, राह चलती महिलाओं, छात्राओं, गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों और पत्रकारों को गालियां दे रहे हैं, उनके साथ हाथापाई कर दुर्व्यवहार कर रहे हैं। क्या यह उचित है?"
विवाद की पृष्ठभूमि
दरअसल, दरभंगा में कांग्रेस-राजद की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गाली दी गई थी। बीजेपी ने इसे न सिर्फ पीएम मोदी की मां का अपमान बल्कि भारतीय संस्कृति और मातृत्व का भी अपमान बताया है। इसी को लेकर एनडीए ने आज बंद आयोजित किया।बीजेपी लगातार कांग्रेस और राजद पर हमलावर है, वहीं विपक्ष बीजेपी पर पलटवार कर रहा है। इस विवाद ने बिहार की सियासत को और अधिक गर्मा दिया है।