मुझे गर्भपात की दवाएं खिलाई- ज्योति सिंह का पवन सिंह पर सनसनीखेज आरोप,कहा-जब कोर्ट में केस चल रहा था....तब दोबारा सिंदूर क्यों भरा?
भोजपुरी फिल्मों के पावर स्टार पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह के बीच का पारिवारिक विवाद अब पूरी तरह सार्वजनिक हो गया है।भोजपुरी सिनेमा के इस दंपति का झगड़ा अब सिर्फ निजी नहीं रहा — इसमें अब राजनीति, समाज और छवि की लड़ाई भी शामिल हो चुकी है। कौन सच बोल रहा है और कौन झूठ, ये तो अदालत ही तय करेगी, लेकिन इतना तय है कि इस विवाद ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। ज्योति सिंह ने ज्योति सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पवन सिंह पर कई संगीन आरोप लगाए। ज्योति....

भोजपुरी फिल्मों के पावर स्टार पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह के बीच का पारिवारिक विवाद अब पूरी तरह सार्वजनिक हो गया है।भोजपुरी सिनेमा के इस दंपति का झगड़ा अब सिर्फ निजी नहीं रहा — इसमें अब राजनीति, समाज और छवि की लड़ाई भी शामिल हो चुकी है। कौन सच बोल रहा है और कौन झूठ, ये तो अदालत ही तय करेगी, लेकिन इतना तय है कि इस विवाद ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। ज्योति सिंह ने ज्योति सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पवन सिंह पर कई संगीन आरोप लगाए। ज्योति द्वारा दिए गए इंटरव्यू और प्रेस कॉन्फ्रेंस से कई बातें सामने भी आईं हैं।
गर्भपात की दवाओं से लेकर सुसाइड की कोशिश तक – ज्योति का आरोप
लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ज्योति सिंह ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए।
उन्होंने कहा कि पवन सिंह उन्हें गर्भपात की दवाएं खिलाते थे, जबकि खुद बच्चे के लिए तरसते हैं। जो इंसान बच्चे के लिए तरसता है, वो अपनी पत्नी को दवा क्यों खिलाएगा? हर बार मुझे ये दवाएं खिलाई गई। जब मैं विरोध करती, तो इतना टॉर्चर होता था कि एकबार उन्होंने नींद की गोलियां भी खा ली थी। इसके बाद पवन के भाई रानू ने उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया था।
जब कोर्ट में केस चल रहा था, तब दोबारा सिंदूर क्यों भरा?”
ज्योति सिंह ने पवन सिंह पर और भी कई गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि मैं पवन सिंह से पूछना चाहती हूं कि जब लोकसभा चुनाव में मुझे बुलाया था। तब क्या हमारा केस कोर्ट में नहीं चल रहा था। जब उन्होंने दोबारा मेरी मांग में सिंदूर भरा, तब क्या तलाक और मेंटेनेंस का मामला कोर्ट में नहीं चल रहा था। ज्योति ने कहा कि अब पवन उनके गर्भपात के आरोपों को झूठा बता रहे हैं। उन्होंने कहा कि ‘मैं पवन सिंह को बदनाम नहीं कर रही हूं।बस अपना पक्ष रख रही हूं।पवन सिंह के बच्चा न होने के आरोपों ने मुझे मजबूर कर दिया।इसलिए वह ये सब बता रही हैं। उन्होंने बताया कि यह सब उनकी शादीशुदा जिंदगी का कड़वा सच है, जो अब बाहर आ गया है।
पवन सिंह का जवाब – “लखनऊ में हुआ नाटक, प्रशासन को पहले ही बताया था”
वहीं विवाद बढ़ने पर पवन सिंह ने भी मीडिया के सामने अपना पक्ष रखा और पत्नी ज्योति के लखनऊ दौरे को ‘नाटकीय’ बताया। साथ ही कहा कि ज्योति इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती हैं कि मिलने आ रही हैं, लेकिन मैं प्रशासन को सूचित कर चुका था कि हमारा तलाक का केस आरा में चल रहा है। बाद में उन्हें पता चला की लखनऊ वाले घर पर हंगामा हो गया है। पवन सिंह ने कहा कि ये अपनापन चुनाव से 5 महीने पहले क्यों नहीं दिखाई।उन्होंने बताया कि ज्योति सिंह के पिता लखनऊ आकर कहते हैं कि उनकी बेटी को विधायक बना दो, फिर छोड़ देना।