नीतीश कुमार ने नए तीन विभागों का किया बंटवारा, Civil Aviation अपने पास रखा,सुनील कुमार को उच्च शिक्षा की जिम्मेदारी

बिहार की नई एनडीए सरकार के गठन के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाल ही में गठित किए गए तीन नए विभागों का मंत्रियों के बीच बंटवारा कर दिया है। मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग की ओर से इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी गई है।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सिविल विमानन विभाग अपने पास रखा है। इसके अलावा उनके पास पहले से ही सामान्य प्रशासन, मंत्रिमंडल सचिवालय, निगरानी और निर्वाचन विभाग मौजूद हैं...

नीतीश कुमार ने नए तीन विभागों का किया बंटवारा, Civil Aviation अपने पास रखा,सुनील कुमार को उच्च शिक्षा की जिम्मेदारी

बिहार की नई एनडीए सरकार के गठन के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाल ही में गठित किए गए तीन नए विभागों का मंत्रियों के बीच बंटवारा कर दिया है। मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग की ओर से इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी गई है।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सिविल विमानन विभाग अपने पास रखा है। इसके अलावा उनके पास पहले से ही सामान्य प्रशासन, मंत्रिमंडल सचिवालय, निगरानी और निर्वाचन विभाग मौजूद हैं। साथ ही, वे उन सभी विभागों की जिम्मेदारी भी संभालेंगे, जो किसी अन्य मंत्री को आवंटित नहीं किए गए हैं।

मंत्रियों के बीच विभागों के बंटवारे को लेकर औपचारिक अधिसूचना जारी।

मंत्री सुनील कुमार के पास अब कुल 3 विभाग 
बता दें कि मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग ने नए विभागों के मंत्रियों के बारे में अधिसूचना जारी कर दी है। नीतीश सरकार में जेडीयू कोटे से मंत्री सुनील कुमार के पास अब कुल 3 विभाग हैं। शिक्षा के अलावा वे विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के मंत्री का जिम्मा पहले से संभाल रहे हैं। उन्हें उच्च शिक्षा विभाग भी मिल गया है।वहीं, भाजपा कोटे से मंत्री संजय सिंह टाइगर के पास अब कुल दो विभाग हो गए हैं। उनके पास श्रम संसाधन विभाग पहले से था, जिसका हाल ही में नाम बदलकर श्रम संसाधन एवं प्रवासी श्रमिक कल्याण विभाग किया गया है। अब उन्हें युवा, रोजगार एवं कौशल विकास विभाग का मंत्री भी बना दिया गया है।

तीन नए विभागों के गठन को स्वीकृति दी गई थी
वहीं अरुण शंकर प्रसाद को पर्यटन एवं कला-संस्कृति विभाग का प्रभार दिया गया है और सुरेन्द्र मेहता को डेयरी, मत्स्य एवं पशु संसाधन विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बता दें कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था और किसानों की आय बढ़ाने में यह विभाग अहम भूमिका निभाता है।गौरतलब है कि 9 दिसंबर को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में युवा, रोजगार एवं कौशल विकास, सिविल विमानन और उच्च शिक्षा, इन तीन नए विभागों के गठन को स्वीकृति दी गई थी। इसके बाद सभी नए विभागों में सचिवों की पोस्टिंग भी कर दी गई थी। अब मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा होने से इन विभागों का कामकाज पूरी तरह गति पकड़ने की उम्मीद है।