जनशक्ति जनता दल का चूड़ा-दही भोज 14 जनवरी को, सभी नेताओं और आम जनता को न्योता
मकर संक्रांति के पावन अवसर पर बिहार की राजनीति में एक बार फिर परंपरा और सियासत का संगम देखने को मिलेगा। जनशक्ति जनता दल के प्रमुख तेज प्रताप यादव ने चूड़ा-दही भोज को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा है कि इस कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को पार्टी की ओर से औपचारिक रूप से आमंत्रण दिया जाएगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राज्यपाल और दोनों उप मुख्यमंत्रियों.....
मकर संक्रांति के पावन अवसर पर बिहार की राजनीति में एक बार फिर परंपरा और सियासत का संगम देखने को मिलेगा। जनशक्ति जनता दल के प्रमुख तेज प्रताप यादव ने चूड़ा-दही भोज को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा है कि इस कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को पार्टी की ओर से औपचारिक रूप से आमंत्रण दिया जाएगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राज्यपाल और दोनों उप मुख्यमंत्रियों को भी कार्यक्रम का न्योता भेजा जाएगा।
पूरे बिहार के लोगों के लिए खुला है
तेज प्रताप यादव ने स्पष्ट किया कि यह आयोजन किसी राजनीतिक शक्ति प्रदर्शन के लिए नहीं, बल्कि सामाजिक सौहार्द और सांस्कृतिक परंपरा को निभाने के उद्देश्य से किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि हिंदू पंचांग के अनुसार 14 जनवरी को मकर संक्रांति मनाई जाती है और इसी दिन पार्टी की ओर से यह पारंपरिक भोज आयोजित किया गया है।उन्होंने कहा कि मकर संक्रांति का पर्व परंपरागत रूप से चूड़ा, दही, गुड़ और तिलकुट के साथ मनाया जाता है।हमारी पार्टी उसी परंपरा को आगे बढ़ा रही है। यह भोज किसी एक वर्ग या दल तक सीमित नहीं है, बल्कि पूरे बिहार के लोगों के लिए खुला है।
निमंत्रण कार्ड सभी को दिए जा रहे हैं
तेज प्रताप ने आगे बताया कि पार्टी की ओर से निमंत्रण कार्ड सभी को दिए जा रहे हैं।नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को भी कार्ड दिया जाएगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी न्योता भेजा जाएगा। राज्यपाल और डिप्टी सीएम को भी आमंत्रण दिया जाएगा। जो भी लोग बिहार के किसी कोने से आना चाहते हैं, वे इसमें शामिल हो सकते हैं।राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, मकर संक्रांति के बहाने आयोजित यह भोज केवल सांस्कृतिक आयोजन नहीं, बल्कि राजनीतिक संवाद और सामाजिक समरसता का भी संकेत देता है। अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि इस निमंत्रण का सियासी गलियारों में क्या संदेश और असर देखने को मिलता है।













