वैशाली में सिपाही की गोली मारकर हत्या करने वाले अपराधी का हुआ एनकाउंटर, वाहन चेकिंग के दौरान हुई थी घटना

वैशाली में सिपाही की गोली मारकर हत्या करने वाले अपराधी का हुआ एनकाउंटर, वाहन चेकिंग के दौरान हुई थी घटना

HAJIPUR : इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के वैशाली जिले से सामने आ रही है. जहां आज वैशाली पुलिस ने अपराधियों का एनकाउंटर किया है. जिसके बाद वैशाली जिले खूब सुर्खियां बटोर रही है. आपको बता दे, वैशाली जिले में वाहन चेकिंग के दौरान बाइक सवार बदमाश ने सिपाही पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी. गंभीर हालत में सिपाही अमिताभ कुमार को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

 

मृतक सिपाही अमिताभ कुमार मुंगेर का जिले का रहने वाला था. वहीं घटना को अंजाम देकर भाग रहे एक बदमाश को भीड़ ने पकड़ लिया. उसके बाद पुलिस के हवाले कर डाला. इसके बाद जब पुलिस टीम बदमाश को अपने साथ थाने ले जा रही थी, तो ये अपराधी पुलिसकर्मी को धक्का देकर भागने लगे. उसके बाद इनका एनकाउंटर किया गया है.

 

इस पूरे घटना के बारे में एसपी ने बताया कि, गिरफ्तार अपराधियों को पूछताछ के लिए नगर थाना ले जाया जा रहा था. इसी दौरान दोनों अपराधी पुलिस वाहन में सिपाही को धक्का देकर भागने का प्रयास कर रहे थे. पुलिस ने गोली चलाई जिसमें दोनों घायल हो गए और जब उनका इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. जहां उनकी मौत हो गई.

 

REPORT – KUMAR DEVANSHU