बेतिया के 47 शिक्षकों को मिला शोकॉज नोटिस, स्कूल के गायब शिक्षकों का कटा वेतन

बेतिया के 47 शिक्षकों को मिला शोकॉज नोटिस, स्कूल के गायब शिक्षकों का कटा वेतन

BETTIAH : बिहार के शिक्षा विभाग में जब से अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने अपना दायित्व संभाला है. तब से शिक्षा व्यवस्था को सुचारू करने का कोशिश किया जा रहा है. केके पाठक के द्वारा हर स्कूल में औचक निरीक्षण का सिलसिला लगातार चल रहा है. इस बार फिर से केके पाठक ने स्कूलों से बिना सूचना के गायब रहने वाले शिक्षकों पर डंडा चला है.

 

इस बार औचक निरीक्षण का एक्शन बिहार के बेतिया में देखने को मिला है. जहां बिना सूचना के 47 शिक्षक स्कूल से गायब पाए गए हैं. शिक्षा विभाग के आदेश पर जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण ने उनका एक दिन का वेतन काट दिया है और शोकॉज किया है. अगर शोकॉज का संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उन सब के ऊपर विभागीय कार्रवाई भी होगी.

 

आपको बता दें, बिहार के शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव केके पाठक हर दिन बिहार के अलग-अलग स्कूलों में औचक निरिक्षण करते हैं या विभाग के द्वारा शिक्षा पदाधिकारियों से भी औचक निरिक्षण करवाते हैं. इसमें जो कोई भी दोषी होता है उनके ऊपर विभागीय एक्शन भी लिया जाता है.

 

REPORT – KUMAR DEVANSHU