पटना-गया एनएच 22 पर बस और तेज रफ्तार ट्रक की जोरदार टक्कर,3 मौतें, 20 से ज्यादा घायल
बिहार में तेज रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है। तेज रफ्तार वाहनों के अनियंत्रित होने से रोज रोज सड़क हादसे हो रहे हैं। ताजा मामला बिहार के जहानाबाद का है। जहानाबाद में शनिवार अहले सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ। बारातियों से भरी एक बस की ट्रक के साथ जोरदार टक्कर हुई। यह भीषण हादसा पटना-गया एनएच 22 पर...

बिहार में तेज रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है। तेज रफ्तार वाहनों के अनियंत्रित होने से रोज रोज सड़क हादसे हो रहे हैं। ताजा मामला बिहार के जहानाबाद का है। जहानाबाद में शनिवार अहले सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ। बारातियों से भरी एक बस की ट्रक के साथ जोरदार टक्कर हुई। यह भीषण हादसा पटना-गया एनएच 22 पर लोदीपुर गांव के पास हुआ।इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। जिनमें एक बच्चा भी शामिल है। 20 से ज्यादा लोग घायल हैं। कुछ घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है तो कुछ को पटना के पीएमसीएच रेफर किया गया है। बस में 28 बाराती सवार थे।
बस चालक ने शराब पी रखी थी-परिजन
बता दें कि हादसा इतना भयानक था कि बस के सामने का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। सभी बाराती पटना जिले के दुल्हिन बाजार थाना क्षेत्र के लाल भदसारा गांव के निवासी थे। लाल भदसारा से बारात कादिरगंज थाना क्षेत्र के दत्त मई गांव में गई थी। मृतकों की पहचान लाल भदसारा निवासी प्रिंस कुमार एवं अयोध्या यादव और गया जिले के टिकारी कोयरी बिगहा निवासी चिंतामणि प्रसाद के रूप में हुई है।
मौके पर तीन लोगों की मौत
वहीं कड़ौना थाना के पुलिस अधिकारी बीके सिंह ने बताया कि इस सड़क हादसे में मौके पर तीन लोगों की मौत हो गई और 9 लोग घायल हो गए। स्थानीय अस्पतालों में घायलों का इलाज चल रहा है और कुछ को पटना भी भेजा गया है। उन्होंने बताया कि बारातियों से भरी बस रात को शादी संपन्न होने के बाद घर लौट रही थी। इसी दौरान हाईवे पर बस और ट्रक आमने-सामने आ गए। उन्होंने बताया कि इस पूरे मामले की जांच की जा रही है । गौरतलब हो कि एनएच-22 पर बने कनौदी ओवर ब्रिज वन वे होने के कारण लगातार दुर्घटनाएं हो रही है। इससे पहले भी यहां कई हादसे हो चुके है। बावजूद प्रशासन कोई ठोस कदम नही उठा रही है।