आरा में वीर कुंवर विश्वविद्यालय में पुलिस का लाठीचार्ज, छात्रों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया, जानिये

आरा में वीर कुंवर विश्वविद्यालय में पुलिस का लाठीचार्ज, छात्रों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया, जानिये

ARA : बिहार के आरा में छात्र संघ के नेताओं पर पुलिस ने की लाठी चार्ज. पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर छात्रों को पीटा. दरअसल, आरा के वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय की सीनेट की बैठक शनिवार को आयोजित की गई है. वहीं, इस बैठक में बिहार के राज्यपाल विश्वनाथ आर्लेकर भी शामिल होने पहुंचे हैं. कई छात्र संगठन इस बैठक का विरोध कर रहे हैं. छात्र संगठन कुछ नेता यूनिवर्सिटी के अंदर घुसना चाहते थे. जिसके बाद पुलिस ने लाठी चार्ज करना शुरू कर दिया. लाठी चार्ज में छात्रों को गंभीर चोट आई है.

 

छात्र संगठनों का कहना है कि, कुलपति एक तरफ तो छात्रों की आवाज को दबाने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन अब छात्र जग गए हैं. छात्र देश के भविष्य हैं और छात्रों के सामने प्रशासन को झुकना पड़ेगा. छात्र अब अत्याचार नहीं बर्दाश्त करेंगे. उनका कहना है कि, जिस तरीके से आज लाठी बरसाई गई है. वो हमें कुछ नहीं समझते हैं. लेकिन ये छात्र अब एक साथ हो जाएंगे तो सरकार को भी झुकना पड़ेगा.

 

छात्र संघ के नेताओं का कहना है कि, विश्वविद्यालय भी इन्हीं के दिए गए नामांकन राशि और परीक्षा राशि के बदौलत इनका परिवार भी चलता है. लेकिन आज जिस तरीके से छात्रों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया है. इससे छात्र डरने वाले नहीं है और अपने विरोध को वह अधिकारियों तक जरूर पहुंचाएंगे.

 

REPORT – KUMAR DEVANSHU