पटना दानापुर में बेकाबू कार ने पैदल चल रहे 6 लोगों को रौंदा, बुजुर्ग की मौत, ड्राइवर भीड़ चीरकर फरार
पटना के दानापुर क्षेत्र में सोमवार को एक रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई, जहाँ तेज रफ्तार और लापरवाही ने एक परिवार से उसका बुजुर्ग सदस्य छीन लिया और कई लोगों को अस्पताल पहुंचा दिया। दानापुर थाना क्षेत्र के गोला पर झखड़ी महादेव रोड पर एक बेकाबू कार ने अचानक रॉन्ग साइड में घुसकर पैदल चल रहे लोगों को रौंद दिया। इस दर्दनाक हादसे में 60 वर्षीय चांसी राय की मौत हो गई, जबकि .....
पटना के दानापुर क्षेत्र में एक भयावह घटना ने सबके रोंगटे खड़े कर दिए। तेज रफ्तार और लापरवाही ने एक परिवार से उसका बुजुर्ग सदस्य छीन लिया और कई लोगों को अस्पताल पहुंचा दिया। दानापुर थाना क्षेत्र के गोला पर झखड़ी महादेव रोड पर एक बेकाबू कार ने अचानक रॉन्ग साइड में घुसकर पैदल चल रहे लोगों को रौंद दिया। इस दर्दनाक हादसे में 60 वर्षीय चांसी राय की मौत हो गई, जबकि 5 लोग घायल हैं। पूरी वारदात आसपास लगे CCTV कैमरों में क़ैद हो गई है।
ड्राइवर भीड़ को चीरते हुए मौके से फरार
फुटेज के अनुसार, सड़क किनारे तीन युवक खड़े थे और पास में एक कुत्ता भी बैठा था। तभी लगभग 60-70 किमी/घंटा की रफ्तार से आती कार अचानक रॉन्ग साइड में आकर सड़क किनारे खड़े लोगों को जोरदार टक्कर मारती है। टक्कर के बाद कार कुछ दूर जाकर रुकती है, लेकिन उसके नीचे एक व्यक्ति फंसा हुआ दिखाई देता है।इसके बाद दो युवक कार के करीब जाते हैं, लेकिन ड्राइवर कार को दोबारा आगे बढ़ा देता है, जिससे नीचे फंसा व्यक्ति फिर घायल हो जाता है। घटना देखकर लोग कार को रोकने की कोशिश करते हैं, लेकिन ड्राइवर भीड़ को चीरते हुए मौके से फरार हो जाता है और रास्ते में एक अन्य व्यक्ति को भी टक्कर मारता है।
घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया
स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया। गंभीर रूप से घायल चांसी राय को पहले मिलिट्री अस्पताल और फिर राजा बाजार स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।घायलों में स्थानीय निवासी अमन कुमार भी हैं। उन्होंने बताया कि वह अपने दोस्त अंशु के साथ टहल रहे थे, तभी अचानक तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी और आगे बढ़ गई।सूचना मिलते ही दानापुर पुलिस और ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची। CCTV फुटेज की जांच में पता चला कि आरोपी कार लेकर मेरिन ड्राइव की ओर भागा था। पुलिस ने कार नंबर के आधार पर ड्राइवर की पहचान की प्रक्रिया तेज कर दी है और उसकी तलाश जारी है।बता दें कि पटना शहर में ट्रैफिक नियमों की अवहेलना, तेज रफ्तार गाड़ियां और रोड के ठीक ढंग से मेंटेन न होना लगातार दुर्घटनाओं का कारण बन रहे हैं। दानापुर और अन्य व्यस्त इलाकों में रोड सुरक्षा की कमी से न केवल पैदल चलने वाले लोग बल्कि दोपहिया और चारपहिया वाहन चालक भी जोखिम में हैं।













