बिहार में 30 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी, अगले 2 दिनों तक ठंड से राहत नहीं
Bihar Weather : खरमास खत्म होते ही बिहार में ठंड से राहत मिलने लगी थी. पिछले तीन दिनों से लगातार धूप निकलने की वजह से टेंपरेचर में गिरावट आ रहा था. जिससे लोग राहत महसूस कर रहे थे लेकिन आज फिर से घने कोहरे ने टेंपरेचर को बढ़ा दिया है. एक बार फिर से बिहार में मौसम का मिजाज बदल गया है. मौसम विभाग में पटना समेत 30 जिलों में घने से बहुत घने कोहरे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग ने बताया कि मंगलवार को न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री की वृद्धि होने की उम्मीद है. दिन में धूप निकलेगी, जिससे ठंड से कुछ राहत मिलेगी लेकिन, कई जिलों में तेज हवाएं भी चलेंगी. इससे ठंड का अहसास बना रहेगा. पूर्वी बिहार के कई जिलों में 10 से 20 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है.
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, वैशाली, पटना, भोजपुर, बक्सर, नालंदा, शेखपुरा, तखीसराय, भागलपुर, मुंगेर, बेगूसराय, खगड़िया, सहरसा, मधेपुरा, दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, अररिया, पूर्णिया, किशनगंज और कटिहार जिले में कुछ स्थानों में अगले तीन घंटे के दौरान घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने का संभावना है.
मौसम विभाग का कहना है कि बिहार के अधिकतर जिलों में सुबह हल्का से मध्यम कोहरा रहेगा. पछुआ हवा चलने से सुबह-शाम ठंड बनी रहेगी. 21 जनवरी से तेज धूप निकलेगी. इससे दिन और रात दोनों के तापमान में बढ़ोतरी होगी. 22 जनवरी को पश्चिमी विक्षोभ के असर से बादल छा सकते हैं, लेकिन बारिश के आसार नहीं हैं.
REPORT - KUMAR DEVANSHU