बिहार में आंधी- तूफान के बीच फंसे एरणाकुलम एक्सप्रेस पर यात्रियों ने की पत्थरबाजी, गार्ड को भी निशाना बनाने की कोशिश
बिहार में गुरूवार को मौसम का मिजाज बदला और जमकर आंधी-बारिश और व्रजपात हुआ। राज्य के अलग-अलग हिस्सों में ओलावृष्टि और बारिश के कारण 60 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। वहीं आंधी और बारिश का असर विमान सेवा के साथ-साथ रेल सेवा पर भी देखने को मिला। कई जगहों पर हेड वायर टूटने की वजह से दर्जनों ट्रेनें प्रभावित रहीं। वहीं खराब मौसम..

बिहार में गुरूवार को मौसम का मिजाज बदला और जमकर आंधी-बारिश और व्रजपात हुआ। राज्य के अलग-अलग हिस्सों में ओलावृष्टि और बारिश के कारण 60 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। वहीं आंधी और बारिश का असर विमान सेवा के साथ-साथ रेल सेवा पर भी देखने को मिला। कई जगहों पर हेड वायर टूटने की वजह से दर्जनों ट्रेनें प्रभावित रहीं। वहीं खराब मौसम की वजह से किऊल-झाझा रेलखंड के कुंदर हॉल्ट पर एरणाकुलम एक्सप्रेस करीब 5 घंटे तक खड़ी रही। आंधी-तूफान के बीच जब ट्रेन को लंबे समय तक रोका गया तो यात्रियों का सब्र टूट गया और यात्रियों का गुस्सा फूटा पड़ा और ट्रेन पर पथराव किया गया।
ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक
दरअसल गुरूवार को बिहार में मौसम का मिजाज बदला तो ट्रेनों की रफ्तार पर भी ब्रेक लगा। ओवरहेड वायर में गड़बड़ी आने से ट्रेन को रोकना पड़ा। किऊल-झाझा रेलखंड के कुंदर हॉल्ट पर एरणाकुलम एक्सप्रेस को करीब पांच घंटे तक खड़ा रखा गया। आंधी-तूफान के बीच जब ट्रेन को लंबे समय तक रोका गया तो यात्रियों का सब्र टूट गया। मिली जानकारी के अनुसार, आंधी- तूफान के बीच फंसे 22643 एरणाकुलम एक्सप्रेस के यात्रियों ने ट्रेन में हंगामा किया और पत्थरबाजी की। पेंट्री कार के शीशे भी इस पथराव में क्षतिग्रस्त हुए हैं। खबर यह भी है कि इस दौरान गार्ड को भी निशाना बनाने की कोशिश की गई।
ओवरहेड वायर टूटकर गिरा गया
बता दें कि गुरूवार को हुई आंधी बारिश की वजह से नदवां स्टेशन के पास ओवरहेड वायर टूटकर गिरा गया। जिससे पटना-गया रेलखंड पर ट्रेन सेवा बाधित हो गयी। कई ट्रेनों को पटना और जहानाबाद और मसौढ़ी के बीच रोका गया था। खराब मौसम की वजह से आधा दर्जन ट्रेनें घंटों देरी से पटना जंक्शन आयीं। चाकंद स्टेशन के पास वंदे भारत एक्सप्रेस भी करीब दो घंटे तक रूकी रही।