78वां में स्वतंत्रता दिवस पर सीएम नीतीश ने किया झंडोत्तोलन, बिहार वासियों को दिया बधाई 

78वां में स्वतंत्रता दिवस पर सीएम नीतीश ने किया झंडोत्तोलन, बिहार वासियों को दिया बधाई 

PATNA : आज पूरा देश 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गांधी मैदान में झंडोत्तोलन किया. उसके बाद वह बिहार की जनता को संबोधित किया और सबको बधाई दी. उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया. नीतीश कुमार ने गांधी मैदान में परेड का निरीक्षण भी किया.

 

इस बार स्वतंत्रता दिवस पर 13 झांकियां भी निकल गई. इस बार झाकियों के जरिए बिहार के विकासात्मक और लोक कल्याणकारी योजनाओं, समाज सुधार अभियान और महिला सशक्तिकरण कार्यक्रमों को दिखाया गया. इस पूरे कार्यक्रम के लिए गांधी मैदान की सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई. 98 मजिस्ट्रेट 1 हजार से अधिक पुलिसकर्मी इस दौरान सुरक्षा में तैनात रहे.

 

सुरक्षा को देखते हुए इस बार गांधी मैदान को 4 सेक्टर में बांटा गया. जिसमें हर सेक्टर के अलग-अलग अधिकारियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई. गांधी मैदान में अस्थाई नियंत्रण कक्ष भी बनाया गया.

REPORT - DESWA NEWS