सीनियर सिटीजन अपने वाहनों पर लगा सकेंगे विशेष तरह के स्टीकर, ‘‘धैर्य रखें. वाहन चालक वरिष्ठ नागरिक हैं‘‘
BIHAR PARIVHAN : साल 2023 में सीनियर सिटीजन के 544 लोगों की मौत सड़क दुर्घटना में हुई है. जबकि 262 लोग सड़क दुर्घटना में घायल हो चुके हैं. इन दुर्घटनाओं में वाहन चालक, पैसेंजर, पेडिस्ट्रीयन आदि शामिल हैं. इसी के मद्देनजर हाल ही में वरिष्ठ नागरिकों के एक समूह ने परिवहन सचिव से मिलकर वरिष्ठ नागरिक का एक विशेष स्टीकर अपने वाहनों के पीछे लगाने का अनुरोध किया था. उनके अनुरोध पर परिवहन सचिव ने जनहित में वाहनों के पीछे वरिष्ठ नागरिक का स्टीकर लगाने की स्वीकृति दी है.
परिवहन सचिव श्री संजय कुमार अग्रवाल ने जो स्टीकर लगाने की मांग की स्वीकृति दी है. उसमें लिखा गया है ‘‘धैर्य रखें (keep patience), वाहन चालक वरिष्ठ नागरिक हैं‘‘. परिवहन सचिव श्री संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि सीनियर सिटीजन को वाहन चलाते समय अन्य वाहन चालकों द्वारा बेवजह हार्न, ओवरटेकिंग इत्यादि परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसी स्थिति में वरिष्ठ नागरिक असहज महसूस करते हैं. स्टीकर लगे होने से अन्य वाहन चालकों को उनकी उपस्थिति की जानकारी आसानी से हो सकेगी और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकेगी. इस पहल का उद्देश्य सीनियर सिटीजन की सुरक्षा बढ़ाना और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना है.
राज्य में सड़क सुरक्षा माह चल रहा है. इसके तहत सड़क सुरक्षा जागरुकता हेतु विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. सड़क सुरक्षा माह के दौरान परिवहन विभाग द्वारा विशेष अभियान के तहत सीनियर सिटीजन के वाहनों पर स्टीकर लगाया जायेगा. सीनियर सिटीजन का स्टीकर प्रिंट कर खुद भी अपनी सुविधानुसार वाहन चालक (वरिष्ठ नागरिक) लगा सकते हैं.
REPORT - KUMAR DEVANSHU