सीएम नीतीश के बेटे निशांत की जीतन राम मांझी की तारीफ,कहा-...वे योग्य और सक्षम हैं .... राजनीति में आना चाहते हैं...हम स्वागत करेंगे
भारत में ऐसे कई नेता हैं जिनके बच्चे, जिनके परिवार राजनीति में आए हैं। अगर नीतीश कुमार के बेटे निशांत राजनीति में आना चाहते हैं तो इसमें चर्चा की क्या बात है, वे योग्य और सक्षम हैं, अगर वो आना चाहते हैं तो आएं। हम स्वागत करेंगे।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार की राजनीति में आने की चर्चा जोरों शोरों से हो रही है। निशांत कुमार के राजनीति में आने की चर्चा उस वक्त और तेज हो गई जब निशांत कुमार सीएम आवास में होली समारोह के दौरान जेडीयू के शीर्ष नेतृत्व के साथ देखे गए। होली मिलन समारोह में निशांत की सक्रियता बहुत कुछ बयान कर रही थी।
वे योग्य और सक्षम हैं- मांझी
वहीं निशांत कुमार के राजनीति में आने की अटकलों के बीच केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने तारीफ करते हुए कहा कि इस बारे में चर्चा करने की कोई बात नहीं है, भारत में ऐसे कई नेता हैं जिनके बच्चे, जिनके परिवार राजनीति में आए हैं। अगर नीतीश कुमार के बेटे निशांत राजनीति में आना चाहते हैं तो इसमें चर्चा की क्या बात है, वे योग्य और सक्षम हैं, अगर वो आना चाहते हैं तो आएं। हम स्वागत करेंगे।
वो (तेज प्रताप) अपने गलत कामों के लिए जाने जाते हैं- मांझी
वहीं दूसरी तरफ केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने लालू यादव के बेटे तेज प्रताप के सिपाही को नचाने वाले वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वो (तेज प्रताप) अपने गलत कामों के लिए जाने जाते हैं। उनके पिता के शासन के दौरान जो कुछ भी हुआ, उनके बेटे भी वही कर रहे हैं। सत्ता के दुरुपयोग पर बोलते हुए उन्होने कहा अगर तेज प्रताप यादव और उनका परिवार सत्ता में आया, तो इसी तरह की हरकतें आम हो जाएंगी। बिहार के लोगों को समझना चाहिए कि अगर उन्हें सत्ता मिली, तो यही होगा। वो अधिकारियों और पुलिसकर्मियों का अपने तरीके से इस्तेमाल करेंगे और अगर वो नहीं मानेंगे तो उन्हें सस्पेंड करने की धमकी देंगे।
अंतिम फैसला नीतीश कुमार को ही लेना है
वैसे अगर बात करे निशांत की तो निशांत कुमार के राजनीति में आने पर अंतिम फैसला नीतीश कुमार को ही लेना है। वहीं खबरों की मानें तो राजनीतिक गलियारों में इस बात की भी चर्चा है कि निशांत अगर चुनावी पारी की शुरुआत करते हैं तो फिर उसी हरनौत से चुनाव लड़ सकते हैं जिस हरनौत से नीतीश ने सियासी पारी की शुरुआत की थी।