नीतीश ने अपने ही गठबंधन के नेताओं की खोली पोल, कहा हमें सब मालूम है कौन-कौन BJP के साथ हैं, क्या षड्यंत्र चल रहा है ?
पटना डेस्क : बिहार की राजनीति फिर गर्म हो गई है. पिछले कई दिनों से भाजपा के नेता और लोजपा (रामविलास पासवान) के चिराग पासवान ने कई बार यह संकेत दिया था कि, जेडीयू और गठबंधन के बहुत नेता हमारे दल के संपर्क में हैं. इस बात पर खूब बवाल भी बिहार की राजनीति में हुआ था. अब इस बयान को आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी सही माना.
नीतीश कुमार ने महागठबंधन के विधायक दल की बैठक में कहा. हमको मालूम है कि, कौन-कौन बीजेपी के साथ हैं, और कौन-कौन क्या कर रहे हैं. यह सब हमको मालूम है. जो लोग ऐसा कर रहे हैं. वह बड़ी गलती कर रहे हैं. दरअसल विधानमंडल का मानसून सत्र शुरू हुआ है. इस मौके पर आज महागठबंधन के विधायक दल की बैठक बुलाई गई थी. इसी बैठक में नीतीश कुमार ने अपने ही गठबंधन के नेताओं की पोल खोल दी. नीतीश ने कहा कि, जो लोग षड्यंत्र कर रहे हैं. वह गलत कर रहे हैं. उनको इन सब की जानकारी है.
नीतीश ने गठबंधन के विधायकों को देखते हुए यह कहा कि, जो लोग दवाव में डाल कर आप को बुला रहे है, सोच लीजिये आप जेल भी भेजे जा सकते हैं.पता है ना कि दूसरे राज्यों में क्या खेल हुआ है. कितने लोग को जेल भेजा गया है. नीतीश ने कहा कि, बीजेपी और बाकी लोग से कौन मिल रहा है. क्या तैयारी हो रही है सब मालूम है?
रिपोर्ट : कुमार कौशिक